September 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हिस्ट्रीशीटर को रिहाई जुलूस निकालना पड गया भारी ,परिजनो और समर्थको के खिलाफ धारा 147,341 के तहत मुक़दमा हुआ दर्ज, बाहर आते ही अन्दर जाने की तैयारी कर रहा पहलवान।

 

थाना प्रभारी सहसपुर को सोशल मीडिया प्लेटफार्म से वीडियो के माध्यम से जानकारी मिली की दिनांक 27-09-2023 को राशिद उर्फ राशिद पहलवान के जमानत पर रिहा होकर जेल से छूटने पर राशिद व उसके भाइयों द्वारा 200-300 लोगों के साथ मिलकर बड़ा गौहर शंकरपुर वाले आम रास्ते पर कार,बाइक आदि में बेतरतीब लदकर जुलूस निकाला गया ,जिससे सड़क पर अनावश्यक रूप से जाम लग गया तथा आने जाने वाले व्यक्तियो व आवश्यक सेवाओं के वाहन फंस गए और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर आम जनता द्वारा भी रोष व्याप्त कर आपत्ति जाहिर की गई । इस घटना की जानकारी /सूचना पर तत्काल थाने स्तर पर जांच की गई और जांच में तथ्य सही पाए जाने पर थाना सहसपुर पर मु०अ०सं० 264/23 US 147,341 IPC बनाम रशीद पहलवान व अन्य के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

You may have missed

Share