थाना प्रभारी सहसपुर को सोशल मीडिया प्लेटफार्म से वीडियो के माध्यम से जानकारी मिली की दिनांक 27-09-2023 को राशिद उर्फ राशिद पहलवान के जमानत पर रिहा होकर जेल से छूटने पर राशिद व उसके भाइयों द्वारा 200-300 लोगों के साथ मिलकर बड़ा गौहर शंकरपुर वाले आम रास्ते पर कार,बाइक आदि में बेतरतीब लदकर जुलूस निकाला गया ,जिससे सड़क पर अनावश्यक रूप से जाम लग गया तथा आने जाने वाले व्यक्तियो व आवश्यक सेवाओं के वाहन फंस गए और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर आम जनता द्वारा भी रोष व्याप्त कर आपत्ति जाहिर की गई । इस घटना की जानकारी /सूचना पर तत्काल थाने स्तर पर जांच की गई और जांच में तथ्य सही पाए जाने पर थाना सहसपुर पर मु०अ०सं० 264/23 US 147,341 IPC बनाम रशीद पहलवान व अन्य के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

More Stories
मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल 2025 का हुआ भव्य शुभारंभ,केबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रीबन काटकर उड़ाये गुब्बारे,कार्नीवल मे हेलीकाप्टर से बरसाये फूल !
आगामी नववर्ष तथा क्रिसमस त्यौहार हेतु दून पुलिस है तैयार, एसएसपी देहरादून के निर्देशन में आगामी क्रिसमस एंव नववर्ष के दृष्टिगत महत्पूर्ण स्थानों पर चैकिंग हेतु लगाया गया है पर्याप्त पुलिस बल
मुख्यमंत्री ने सांकरी में आयोजित विंटर फेस्टिवल का किया शुभारंभ शीतकालीन पर्यटन आत्मनिर्भर उत्तराखंड की मजबूत नींव- मुख्यमंत्री