राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद
*मदरसे के पीछे दबिश देकर पुलिस टीम ने दबोचे 02 गोमांस तस्कर*
*126 कि.ग्रा. गोमांस, गौकशी के उपकरण व मोटर साइकिल बरामद*
*पुलिस टीम मौके से फरार 02 अभियुक्तों की तलाश में जुटी*
*उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वाड हरिद्वार*
कुछ लोग ना जाने किस मिट्टी के बने होते है जो हिंन्दू समाज की भावनांओ को जान बूझकर आहत करने से बाज नही आते सर्व विदित है कि आजकल माता के नवरात्रे चल रहे है जिस मे हिंन्दू समाज नौ दिन माता की पूजा अर्चना करता है लेकिन ये मानवता के दुश्मन गाय को माता का दर्जा वाले बहुसंख्यक कहलाने वाले समाज की भावनाऐ आहत करने से बाज नही आते इसी की ताजी मिसाल देखने को मिली हरि के द्वार यानी हरिद्वार के ग्राम सिकंदरपुर भैंसवाल स्थित जामिया तालीम मदरसा के पीछे खेतो मे दबिश देकर अभियुक्त समीर व इरफान को 126 किलोग्राम गौमांस, गोकशी उपकरण एवं गौमांस परिवहन में प्रयुक्त होने वाली मोटरसाइकिल HR 03 L 8842 बजाज प्लेटिना के साथ दबोचा।
अंधेरे का फायदा उठाकर गन्ने एवं गेहूं के खेतों के रास्ते फरार हुए अन्य 02 अभियुक्त क्रमशः दानिश एवं शाजेब उर्फ की तलाश की जा रही है। दबोचे गए दोनो अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि चारों साथियों के द्वारा एक काले भूरे रंग की गाय काटी गई थी। चारों अभियुक्तों के खिलाफ थाना भगवानपुर में उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम की धारा 3/5/11 के अंतर्गत मु0अ0स0- 176/23 पंजीकृत कराया गया है। आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-*
1:- समीर पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम सिकन्दरपुर भैंसवाल भगवानपुर
2:- इरफान पुत्र मुंतीयाज निवासी उपरोक्त
*फरार अभियुक्त-*
1:- दानिश पुत्र शमीम निवासी उपरोक्त
2:- शाजेब उर्फ राजू पुत्र शमीम निवासी उपरोक्त
*बरामदगी-*
1:- लगभग 126 कि0 ग्रा0 गोमांस।
2:- तीन लोहे की छुरियां।
3:- दो कुल्हाड़ी।
4:- एक इलेक्ट्रोनिक तराजू।
5:- एक लकड़ी का गुटका।
6:- 180 ग्रा0 हरे रंग की पैकिंग पॉलीथिन।
7:- बजाज प्लेटिना मो0सा0
*गोवंश स्क्वाड टीम का विवरण:-*
1:-उ0नि0 आशीष कुमार।
2:-उ0नि0 शरद सिंह।
3:-हे0का0 356 सुनील सैनी।
4:-का0 28 प्रवीण सैनी।
5:-का0 1306 राजेन्द्र।
More Stories
एमडीडीए ने ऋषिकेश में अवैध निर्माणों पर की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 11 बहुमंजिले अवैध निर्माण किए गये सील* *नियमों को ताक पर रखकर किए जा रहे अनाधिकृत निर्माण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा –बंशीधर तिवारी
शराबियों की बारात लेकर थाने पहुँची दून पुलिस की बस सेवा, सड़क किनारे खुलेआम जाम गटक रहे पियक्कड़ों का दून पुलिस ने उतारा सुरूर, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 90 व्यक्तियों को लाया गया थाने
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने