पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी द्वारा किया गया थाना गुप्तकाशी का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण
आज दिनांक 22 फरवरी 2023 को पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी श्री विमल रावत द्वारा थाना गुप्तकाशी का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया।
सर्वप्रथम थाने पर लगी गार्द का मान प्रणाम स्वीकार कर गार्द में नियुक्त कार्मिकों का परिचय प्राप्त किया गया। थाने पर नियुक्त सभी कार्मिकों को ड्रिल अभ्यास कराये जाने के निर्देश दिए गए। तत्पश्चात थाना परिसर स्थित कार्मिक बैरक, भोजनालय, थाना कार्यालय इत्यादि का निरीक्षण किया गया। साफ-सफाई सही पायी गयी।
इस अवसर पर उनके द्वारा थाना में निरीक्षण के दौरान थाने के मालखाना थाने को आवंटित शस्त्रों का निरीक्षण कर उपस्थित कार्मिकों से शस्त्रों की हैंण्डलिंग करायी गयी।

थाना अभिलेखों का निरीक्षण कर अभिलेखों को अध्यावधिक किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
थाना प्रभारी गुप्तकाशी को निर्देशित किया गया कि थाने में नियुक्त कार्मिकों को आपदा का व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान कराया जाए और बीट पुलिसिंग को बढ़ाया जाए।
सीसीटीएनएस कार्यालय का निरीक्षण कर आनलाइन संचालित हो रहे पोर्टलों, आनलाइन शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए गए।
थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि गुप्तकाशी जनपद में होने वाली केदारनाथ यात्रा का केन्द्र बिन्दु है, आगामी समय में इस थाने का उच्चाधिकारियों के द्वारा भी निरीक्षण किया जा सकता है, इस हेतु आज के निरीक्षण अवसर पर इंगित करायी गयी कमियों को दुरुस्त कर लिया जाये।

सभी कार्मिकों का सम्मेलन लेकर अपने कर्तव्यों का मेहनत एवं ईमानदारी से निर्वहन किये जाने के निर्देश दिए गये।
निरीक्षण के उपरान्त गुप्तकाशी व्यापार मण्डल, टैक्सी यूनियन , गुप्तकाशी एवं थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की मीटिंग लेकर आगामी यात्रा व्यवस्था में सहयोग दिये जाने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर थाना गुप्तकाशी क्षेत्रान्तर्गत खोये हुए मोबाइल फोन को श्रीमती ममता नौटियाल जी को दिया गया।


More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने सांसद खेल महोत्सव-2025 के समापन समारोह कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में विजेता टीम को किया सम्मानित
कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर भूमि विक्रय करने के नाम पर धोखाधड़ी करने एवं धनराशि हड़पने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री धामी ने लेखक गॉव थानो, देहरादून में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती के अवसर पर आयोजित अटल स्मृति व्याख्यान माला-2025 कार्यक्रम में किया प्रतिभाग