December 25, 2024

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

फर्जीवाड़ा करने के माहिर सन्नी अग्रवाल एंड फैमिली पर लगी गैंगस्टर, खनन पटटे के नाम पर हडप लिये थे करोडो रुपये,सन्नी के कारनामो का खामियाजा भुगत रहा प्रदीप अग्रवाल परिवार।

 पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून दलीप सिंह कुंवर के निर्देशानुसार वर्तमान समय में भूमि सम्बन्धित धोखाधड़ी, मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री, नशे पर रोकथाम तथा ऑपरेशन प्रहार अभियान को सफल बनायें जाने हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोबाल के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी डालनवाला डॉ0 पूर्णिमा गर्ग के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली डालनवाला क्षेत्र में भूमि सम्बन्धित धोखाधड़ी, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध तथा नशे की रोकथाम व ऑपरेशन प्रहार अभियान के तहत अपराधियों पर कार्यवाही किये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी किये जाने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए थे। उक्त सम्बन्ध में अवगत कराना है कि थाना डालनवाला स्थित गैंग लीडर सन्नी अग्रवाल पुत्र स्व0 भुवनेश अग्रवाल निवासी म0नं0 28 कर्जन रोड, थाना डालनवाला, जनपद देहरादून, 2- प्रदीप अग्रवाल पुत्र स्व0 जयप्रकाश अग्रवाल निवासी उपरोक्त, 03- विकेश अग्रवाल पुत्र मामचन्द अग्रवाल नि0 उपरोक्त, 04- पारस अग्रवाल पुत्र प्रदीप अग्रवाल निवासी उपरोक्त, 05- मंजू अग्रवाल पत्नी प्रदीप अग्रवाल निवासी उपरोक्त 06- शिखा अग्रवाल पुत्री स्व0 भुवनेश अग्रवाल निवासी उपरोक्त 07- मनोज गुप्ता पुत्र रमेश चन्द गुप्ता निवासी 1, दर्शनी गेट, लक्खीबाग निकट सिद्धार्थ रेजीडेन्सी, थाना कोतवाली नगर जनपद देहरादून ने साथ मिलकर एक संगठित गैंग बनाया गया है, जिनके द्वारा गैंग के जरिये अनुचित रूप से धन अर्जित किया जाता है। धन अर्जित करने के लिए गैंग बनाकर लोगों को उत्तराखण्ड राज्य में स्थित खनन स्थलों व अन्य व्यापार में निवेश कराने के नाम पर विश्वास में लेकर उनकी जमा पूंजी के करोड़ों रुपये धोखाधड़ी से हड़प लिये हैं। इनके द्वारा एक राय होकर आपराधिक कृत्य से अर्जित धन से विलासिता पूर्ण जीवन व्यतीत कर रहे हैं तथा अधिक से अधिक धनोपार्जन करने के लिए थाना क्षेत्रान्त्रगर्त एवं देहरादून क्षेत्र में निर्भय होकर आपराधिक घटनायें करते रहते हैं। गैंग लीडर अभियुक्त सन्नी अग्रवाल के विरुद्ध थाना राजपुर व थाना डालनवाला पर विभिन्न अभियोग पंजीकृत हैं। उपरोक्त गैंग से स्थानीय व्यक्तियों में भय का माहौल व्याप्त है, इनको साधारण कानून का कोई डर नहीं है। इनका यह कृत्य भारतीय दण्ड विधान के अध्याय 17 एवं 22 तथा उत्तरप्रदेश गिरोह बन्द एवं क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध हैं। इनके विरुद्ध प्रथम दृष्टया अपराध सृजित होना पाया गया, जिनके विरूद्ध गैंगस्टर अधि0 की कार्यवाही करने हेतु उच्चाधिकारी गण व जिला मजिस्ट्रेट देहरादून से गैंग चार्ट अनुमोदन प्राप्त करने के पश्चात थाना डालनवाला पर *मु0अ0सं0- 163/2023 धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गिरोह एंव क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986* पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना हस्ब आदेश उच्चाधिकारीगण के  सम्पूर्णानन्द गैरोला, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कैन्ट जनपद देहरादून* के द्वारा सम्पादित की जा रही है। विवेचना प्रचलित है।

*नाम पता अभियुक्त गण*
1. सन्नी अग्रवाल पुत्र स्व0 भुवनेश अग्रवाल निवासी- म0नं0 28 कर्जन रोड, थाना डालनवाला, जनपद देहरादून *(गैंग लीडर)*

2. प्रदीप अग्रवाल पुत्र स्व0 जयप्रकाश अग्रवाल निवासी उपरोक्त,
3. विकेश अग्रवाल पुत्र मामचन्द अग्रवाल नि0 उपरोक्त,
4. पारस अग्रवाल पुत्र प्रदीप अग्रवाल निवासी उपरोक्त,
5. मंजू अग्रवाल पत्नी प्रदीप अग्रवाल निवासी उपरोक्त,
6. शिखा अग्रवाल पुत्री स्व0 भुवनेश अग्रवाल निवासी उपरोक्त,
7. मनोज गुप्ता पुत्र रमेश चन्द गुप्ता निवासी- 1, दर्शनी गेट, लक्खीबाग निकट सिद्धार्थ रेजीडेन्सी, थाना कोतवाली नगर जनपद देहरादून

*आपराधिक इतिहास*
1. मु0अ0सं0 86/2015 धारा 379/420/467/468/471 भादवि थाना राजपुर,
2. मु0अ0सं0 122/2023 धारा 420/406/120बी/506 भादवि कोतवाली डालनवाला,
3. मु0अ0सं0 155/2023 धारा 420/406/120बी/506 भादवि कोतवाली डालनवाला,
4. मु0अ0सं0 156/2023 धारा 420/406/120बी/506 भादवि कोतवाली डालनवाला

You may have missed

Share