October 18, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

Oplus_16908288

हल्द्वानी के गज़क व्यवसायी को होशियारी पड़ी भारी, गज़क के खाली डब्बे मे रख दिये थे ढ़ाई लाख रूपये,दुकान के कर्मचारी ने गज़क के डब्बो के साथ बीच दिया था ढाई लाख रुपयों से भरा डब्बा, हल्द्वानी पुलिस ने ग्राहक को खोजकर लोटाये दूकानदार के रूपये !

 

कभी-कभी समझदारी भी भारी पड़ जाती है इसकी ताजा मिसाल नैनीताल के हल्द्वानी में देखने को मिला जहां एक गजक के व्यापारी ने अपने ढाई लाख रुपए गजक के खाली डिब्बे में रखकर छुपा दिए थे लेकिन दुकान के कर्मचारियों ने गजक के बन के साथ ढाई लाख रुपए से भरा डब्बा भी ग्राहक को सौंप दिया दूकान के मालिक ने घटना का पता चलते ही पुलिस को सुचना दीं तो पुलिस ने प्रयास कर दुकानदार के रुपयों से भरा डब्बा ढूंढ कर वापस कराया प्राप्त जानकारी के अनुसार आज खीम चंद्र जोशी द्वारा नवाबी रोड हल्द्वानी जगदंबा नगर में स्थित अपनी मिष्ठान की दुकान जोशी गजक भंडार में काउंटर के पास एक गजक के डिब्बे में 2.5 लाख रुपए संभलकर रखें हुए थे और दोपहर के समय वह खाने के लिए अपने घर चले गए। इसी दौरान एक महिला गजक का ऑर्डर देने के लिए दुकान पर आई, जिस पर दुकान में ऑर्डर लेने वाले कर्मचारी द्वारा गलती से गजक के ऑर्डर में ही रूपए से भरे हुए डब्बे को भी महिला को दे दिया। जब दुकान के मालिक घर से वापस दुकान लौटे तो उन्होंने पाया कि रुपए से भरा वह डब्बा गायब है, जिस पर उन्होंने आसपास की दुकान में लगे सीसीटीवी में महिला की गाड़ी के बारे में जानकारी ली और पुलिस कंट्रोल रूम में पहुंचे।

पुलिस कंट्रोल रूम की सीसीटीवी टीम द्वारा सब वाकया जानकर गाड़ी की खोजबीन शुरू कर दी।काफी प्रयासों में उपरांत पुलिस द्वारा ऑर्डर लेने वाली कुसुमखेड़ा निवासी उक्त महिला से संपर्क स्थापित कर रुपयों से भरा वह डिब्बा बरामद कर लिया और जोशी गजक भंडार के मालिक को उक्त बरामद धनराशि को *श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी* के माध्यम से सुपुर्द किया गया। अपने रुपए वापस पाकर मिष्ठान भंडार के स्वामी द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया गया।

*पुलिस टीम*

👉 जितेंद्र बुराठोकी, प्रभारी (CCTV) हल्द्वानी।

👉 एच ओ आराधना(CCTV)।

👉 एच ओ निहाल उपाध्याय(CCTV)।

👉कांस्टेबल राजेंद्र बिष्ट(CCTV)।

 

You may have missed

Share