
कहते है स्वास्थ्य शरीर मे ही स्वास्थ्य दिमाग रहता है और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल सबसे बडा साधन होता है इसी धारणा पर चलते हुए “दून ब्लॉसम्स एजुकेशनल सोसाइटी” द्वारा सोसाइटी के संस्थापक दिवंगत “श्री आर० आर ० दीक्षित” की स्मृति में न्यू दून ब्लॉसम्स स्कूल, देहरादून के ग्राउंड में प्रथम अंडर १४ बास्केटबॉल टूर्नामेंट का शुभारम्भ किया गया, टूर्नामेंट में कुल ८ स्कूलों की बास्केट बॉल की टीम प्रतिभाग कर रही हैं।
इस आयोजन का शुभारंभ सोसाइटी की अध्यक्षा श्रीमती मिनाक्षी दीक्षित के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतिभा शर्मा ने बताया की एक बेहतर समाज बनाने के लिए हर बच्चे को ढालने की दृष्टि से दिवंगत “श्री आर० आर ० दीक्षित” और अध्यक्ष श्रीमती मिनाक्षी दीक्षित ने सन १९९४ में दून ब्लॉसम्स एजुकेशनल सोसाइटी की स्थापना की। श्री आर ० आर ० दीक्षित जी नें छात्रों के जीवन को सही दिशा में ढालने के लिए निस्वार्थ सेवा प्रदान की क्योंकि उनका मानना था की बच्चे कल का भविष्ये हैं उनका लक्षय केवल छात्रों को शिक्षा में प्रोत्साहित करना नहीं था बल्कि पाठ्येत्तर गतिविधियों में अपनी प्रतिभा दिखने के लिए भी था, जिसमे खेल एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
टूर्नामेंट में लीग मैच में प्रथम मैच में न्यू दून ब्लॉसम्स स्कूल और टच वुड स्कूल के बीच खेला गया जिसमें न्यू दून ब्लॉसम्स स्कूल विजयी हुआ दूसरा मैच दून ब्लॉसम्स स्कूल और साई ग्रेस अकादमी के बीच खेला गया और उसमे भी दून ब्लॉसम्स स्कूल का बोलबाला रहा और तीसरा मैच साई ग्रेस अकादमी और द हेरिटेज स्कूल के बीच हुआ जिसमें साई ग्रेस अकादमी ने बाजी मारी चौथा मैच न्यू दून ब्लॉसम्स स्कूल और दून वर्ल्ड स्कूल के बीच हुआ जिसमे फिर से न्यू दून ब्लॉसम्स स्कूल ने ही बाजी मारी पांचवा मैच दून ब्लॉसम्स स्कूल और साई ग्रेस अकादमी के बीच खेला गया और बच्चो की मेहनत का ही परिणाम रहा कि इस मैच मे भी दून ब्लॉसम्स स्कूल ही विजयी हुआ 14 दिसंबर को इस टूर्नामेंट का फाइनल होना निश्चित हुआ है अब देखना ये है कि फाइनल मे किस स्कूल की टीम का दबदबा रहने वाला है लेकिन एक कहावत है कि तलवार की धार से ही तलवार की मार का आंकलन हो जाता है सो अभी तक न्यू दून ब्लॉसम स्कूल की धार ही सबसे तेज साबित हो रही है शेष भविष्य के गर्भ मे छिपा हुआ है।


More Stories
मुख्य सचिव ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सैनिकों को नमन, खिलाड़ियों को किया सम्मानित
धामी सरकार की टिहरी जनपद को बड़ी सौगात, सुरसिंहधार नर्सिंग कॉलेज को पीजी की मान्यता, एमएससी नर्सिंग में 15 सीटों की स्वीकृति
गन्दगी फैलाने पर राजधानी के दो अपार्टमेंट पर निगम की बड़ी कार्यवाही, थमाया एक-एक लाख रुपए का नोटिस