न्यू दून ब्लॉसम्स स्कूल, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून में चल रहे स्वर्गीय श्री आर० आर० दीक्षित की स्मृति में प्रथम अंडर १४ बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आज समापन हो गया। प्रारम्भ में विद्यालय के छात्र – छात्राओं द्वारा समूह गान प्रस्तुत किया गया।
आज हो रहे प्रथम सेमि फाइनल मुकाबले में न्यू दून ब्लॉसम्स स्कूल, सहस्त्रधारा रोड और साई ग्रेस अकादमी आपस में भीड़े, जिसमे ३१ अंकों के साथ न्यू दून ब्लॉसम्स स्कूल ने फाइनल में अपनी जगह बनाई उसी कड़ी में द्वितीय सेमि फाइनल दून ब्लॉसम्स, डालनवाला और टच वुड स्कूल के बीच हुआ जिसमे दून ब्लॉसम्स, डालनवाला ने १४ अंकों के साथ फाइनल में जगह बनाई,
इस बीच विशेष अतिथि श्री राहुल दीक्षित और श्रीमती अरुणिमा दीक्षित का स्वागत प्रधानाचार्य तथा विद्यालय की स्टूडेंट कौंसिल के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। उसके पश्चात विशेष अतिथि श्री राहुल दीक्षित ने फाइनल में पंहुची दोनों टीमों के कोच और खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया तथा शुभकामनाये दी।
फाइनल मैच न्यू दून ब्लॉसम्स स्कूल, सहस्त्रधारा रोड और दून ब्लॉसम्स स्कूल, डालनवाला के बीच खेला गया जिसमे दून ब्लॉसम्स स्कूल,डालनवाला ने २२ अंकों के साथ बाजी मारी। मैच समापन पर विद्यालय के छात्र – छात्राओं द्वारा समूह गान की प्रस्तुती दी गयी।
विजयी टीम को ट्रॉफी सोसाइटी की अध्यक्ष श्रीमती मिनाक्षी दीक्षित द्वारा प्रदान की गयी तथा पुरस्कार वितरण विशेष अतिथि श्री राहुल दीक्षित तथा श्रीमती अरुणिमा दीक्षित द्वारा किया गया। और अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतिभा शर्मा द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव दिया गया जिसमे सोसाइटी की अध्यक्ष श्रीमती मिनाक्षी दीक्षित, विशेष अतिथि श्री राहुल दीक्षित तथा श्रीमती अरुणिमा दीक्षित का विशेष धन्यवाद किया।
साथ ही साथ टूर्नामेंट को सफल बनाने में विशेष सहयोगी रेफरी श्री सुलेमान अली, सुश्री प्रियंका, श्री जॉन और श्री प्रदीप तथा टीमों के कोच श्री सुनील सिंह, श्री मुकेश डंगवाल, श्री विवेक कुंवर, सुश्री मीनू जायसवाल, श्रीमती वीना चमोली तथा श्रीमती अनीता असवाल और विद्यालय के अधिकारी गण एवं समस्त कर्मचारियों का धन्यवाद किया ।
More Stories
दून मेडिकल कालेज के खाते मे जुडी एक और बड़ी उपलब्धि, 71 वर्षीय दुबई के गोल्ड वीजा धारक की आँख का किया सफल आपरेशन,
मुख्यमंत्री की सुरक्षा मे तैनात राकेश देवली ने की अपनी सेवा आयु पूर्ण, पुष्कर सिंह धामी सहित पुरे स्टाफ ने दी अपनी शुभकामनाये!
हरिद्वार की रानीपुर पुलिस और NATF ने अवैध नशे के साथ मुस्ताक़ को बीवी और “उसको”‘ किया गिरफ्तार, दोनों महिलाओ और आरोपी के पास से आठ किलो अवैध गांजा किया बरामद,