July 21, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

भारतीय जैन मिलन क्षेत्र संख्या 14 की 2025=26 सत्र की प्रथम क्षेत्रीय कार्यकारिणी बैठक का हुआ आयोजन,जैन तीर्थों पर प्रशासन द्वारा की जा रही अवैध कार्यवाही का किया विरोध !

भारतीय जैन मिलन क्षेत्र संख्या 14 की 2025=26 सत्र की प्रथम क्षेत्रीय कार्यकारिणी बैठक का आयोजन वर्णी जैन इंटर कालेज गांधी रोड के प्रांगण में हुआ जिसमें सहारनपुर देवबंद ऋषिकेश देहरादून एवं अन्य जगहों से काफी संख्या मे राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी संयोजक शाखा अध्यक्ष/मंत्री आदि एकत्र हुए समारोह गौरव जैन मिलन के राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष अतिवीर नरेश चन्द जैन एवं राष्ट्रीय महामंत्री वीर अजय जैन ने जैन तीर्थों पर प्रशासन द्वारा की जा रही अवैध कार्यवाही को बिल्कुल गलत बताया एवं कहा कि भारतीय जैन मिलन द्वारा इस विषय में पुरजोर विरोध एवं प्रदर्शन किया जाएगा हम अपने तीर्थों पर कोई आंच नहीं आने देंगे नरेश चन्द जैन ने बताया कि इस वर्ष को जैन मिलन जैन तीर्थ रक्षा अभियान वर्ष के रूप में मना रहा है जिसके अंतर्गत पूरे वर्ष विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे सभा में अन्य पदाधिकारियों एवं संयोजकों ने विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक मुद्दों पर अपने विचार रखे सभा में मुख्य अतिथि वीर संजय जैन सिल्वर बैल रहे अतिथियों का स्वागत वीर संदीप जैन ने किया सभा की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष वीर अविनाश जैन ने की एवं सभा का संचालन क्षेत्रीय मंत्री वीर डा संजय जैन ने किया सभा में वीर राजीव जैन वीर संजीव जैन जैन मिलन राजुल की अध्यक्षा वीरा अलका जैन मंत्री वीरा बबीता जैन सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय संयोजक उपस्थित रहे सभा में जैन मिलन राजुल की वीरांगनाओं द्वारा गीत एवं नृत्य भी प्रस्तुत किए गए सभा के अंत में आथित्य शाखा जैन मिलन राजुल द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

You may have missed

Share