September 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

उधमसिंहनगर मे दर्ज हुआ लव-जिहाद का पहला केस दर्ज,हिन्दू बनकर फंसाया था प्रेमजाल मे,अब जबरन गौमांस खिला कर बना रहा था मुस्लिम बनने का दबाव, एसएसपी ने कारवाई के दिये आदेश।

 

लव मे भी जिहाद करने वाले लोगो ने अब पहाड की भोलीभाली कमसिन लडकियो पर भी अपनी कु-द्रष्टि डालनी शुरू कर पहाड की शान्त वादियो मे साम्प्रदायिकता का जहर घोलना शुरू कर दिया इस आशय मे उधमसिंहनगर मे पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है आपको बता दे कि वादी मुकदमा द्वारा बताया गया कि समर नामक लड़के द्वारा अपने को हिंदू बताते हुए उसके साथ दोस्ती की तथा बाद में उसके साथ शादी कर ली, कुछ समय बाद उसे पता चला कि वह लड़का तो मुस्लिम है किंतु उसके द्वारा वादी से कहा गया कि वह कभी भी उसे मुस्लिम बनने के लिए नहीं कहेगा तथा उसको अपना धर्म के अनुसार पूजा-प्रार्थना करने की आजादी होगी l

किंतु विगत दिनों उसके पति व परिजन द्वारा उसे मुस्लिम धर्म अपनाने व गौमांस आदि खाने हेतु कहां गया, ऐसा न करने पर उसको मारा पीटा गया l

वादी की तहरीर के आधार पर थाना बाजपुर पर धर्मांतरण कानून व अन्य धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया l

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 मंजुनाथ टी सी महोदय द्वारा मुकदमा उपरोक्त की प्रभावी रूप से विवेचना किए जाने हेतु प्रभारी थाना बाजपुर व विवेचक को निर्देशित किया गया l

You may have missed

Share