लव मे भी जिहाद करने वाले लोगो ने अब पहाड की भोलीभाली कमसिन लडकियो पर भी अपनी कु-द्रष्टि डालनी शुरू कर पहाड की शान्त वादियो मे साम्प्रदायिकता का जहर घोलना शुरू कर दिया इस आशय मे उधमसिंहनगर मे पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है आपको बता दे कि वादी मुकदमा द्वारा बताया गया कि समर नामक लड़के द्वारा अपने को हिंदू बताते हुए उसके साथ दोस्ती की तथा बाद में उसके साथ शादी कर ली, कुछ समय बाद उसे पता चला कि वह लड़का तो मुस्लिम है किंतु उसके द्वारा वादी से कहा गया कि वह कभी भी उसे मुस्लिम बनने के लिए नहीं कहेगा तथा उसको अपना धर्म के अनुसार पूजा-प्रार्थना करने की आजादी होगी l
किंतु विगत दिनों उसके पति व परिजन द्वारा उसे मुस्लिम धर्म अपनाने व गौमांस आदि खाने हेतु कहां गया, ऐसा न करने पर उसको मारा पीटा गया l
वादी की तहरीर के आधार पर थाना बाजपुर पर धर्मांतरण कानून व अन्य धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया l
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 मंजुनाथ टी सी महोदय द्वारा मुकदमा उपरोक्त की प्रभावी रूप से विवेचना किए जाने हेतु प्रभारी थाना बाजपुर व विवेचक को निर्देशित किया गया l
More Stories
महिला सुरक्षा को लेकर प्रसारित भ्रामक रिपोर्ट की जाँच एसएसपी ने एसपी ऋषिकेश को सौंपी, निजी सर्वे कम्पनी के फाउंडर/ मैनेजिंग डायरेक्टर को पुलिस की ओर से जारी किया गया नोटिस
गढ़वाल आयुक्त ने स्वास्थ्य निदेशक कार्यालय का किया औचक निरीक्षण – निदेशक सहित तीन कर्मचारी पाए गए अनुपस्थित !
किराये के मकान में चल रहे जिस्म फरोसी के धंधे का दून पुलिस ने किया भंडाफोड़, अनैतिक देह व्यापार करवा रहे केयर टेकर सहित 5 अभियुक्तों (2 महिला, 3 पुरुषों) को मौके से किया गिरफ्तार