December 26, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

अस्पताल की महिला कर्मी ने चिकित्सक पर लगाये गम्भीर आरोप, आरोपी चिकित्सक से मानसिक उत्पीड़न के चलते आत्महत्या तक करने का बना चुकी थी मन, अपनी सरकार आने के बाद देख लेने की दे रहा है धमकी,महिला ने आरोपी शमशाद चिकित्सक के खालाफ दी तहरीर।

 

सहारनपुर : महिला सशक्तिकरण को लेकर सरकार लगातार महिलाओं को सुरक्षा देने की बात कर रही है -और महिलाओं को जागरूक करने के लिए बड़े-बड़े कार्यक्रम के माध्यम से भी दावे किए जा रहे हैं – लेकिन देहात क्षेत्र में आज भी स्थिति बद से बदतर बनी हुई है- मामला थाना गागलहेड़ी के गांव सुनहटी खडखड़ी के सीएचसी का हैं – आरोप यहां पर तैनात चिकित्सक शमशाद पर लगे हैं – आरोप हैं की उक्त चिकित्सक महिला कर्मचारियों का लगातार उत्पीड़न कर रहे है – आरोप तो यहां तक भी है कि अपनी सरकार आने पर देख लेने की भी धमकी देते हैं – बताया जा रहा है कि इससे परेशान एक महिलाएं कर्मचारी कई बार नौकरी छोड़ने और आत्महत्या तक का मन भी बना चुकी है – क्योकि विभागीय शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही हैं – चिकित्सा की कार्यप्रणाली से निरंतर परेशान महिला ने अब थाने की शरण ली है- घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है!!ll

You may have missed

Share