उतराखंड सरकार राज्य मे स्वास्थ्य सुविधाओ को बढाने के लगातार प्रयास कर रही है राज्य मे रहने वाले वाले सभी नागरिको को बेहतर इलाज मिले इसके लिए एनएचएम ने चंदन डायग्नॉस्टिक के माध्यम से अधिकांश जांचो को निशुल्क करने के लिए अनुबंध किया गया है लेकिन अस्पतालो मे चंदन लैब के क्लैक्शन सैटर पर मौजूद स्टाफ मरीजो से आधार कार्ड की दोनो तरफ से फोटो कापी सहित अस्पताल के पर्चे की फोटो कापी लेने के लिए मरीज या परिजनो को फोटो कापी कराने के लिए अस्पताल से बाहर भेज देते है अगर मरीज के साथ कोई तिमारदार है तो ठीक वर्ना मरीज को खुद जाकर फोटो कापी करा कर लानी पडती जो मरीज के लिए काफी कष्टकारी तो साबित होती ही है इसके अलावा फोटोकॉपी के नाम पर मरीजो के पैसो की बर्बादी अलग से होती है वैसे तो अनुबंध के अनुसार चंदन लैब को किये गये सभी टेस्टो का ब्योरा सरकार को डिजिटल रूप मे देना होता है लेकिन अगर फिर भी आधार कार्ड और रजिस्ट्रेशन कार्ड की फोटो कापी आवश्यक है तो एक लेजर प्रिंटर लगा कर मरीजो का किमती समय और पेसा दोनो बचाया जा सकता है लेकिन बडा सवाल है कि मरीजो से जबरदस्ती फोटो कापी मंगाकर किसे फायदा पहुंचया जा रहा है मरीजो की माने तो अस्पतालो के आस पास कुछ लोग फोटो कापी मशीन लगाकर मनमाने दामो पर फोटोकॉपी कर मोटा पैसा तो कमा ही रहे है सरकार और स्वस्थ विभाग की सस्ते और अच्छे इलाज पर भी दाग लगाने का काम कर रहे है अब देखना ये है कि सरकार के नुमाइंदे इस खबर का संज्ञान लेकर चंदन लैब के संचालक से आधार कार्ड और रजिस्ट्रेशन कार्ड की फोटो कापी लेने के कारण का स्पष्टीकरण लेती है या इसी तरह से मरीजो के गाढे खून पसीने की कमाई का पैसा स्वाह कराती रहती है।
More Stories
परिवहन विभाग ने सीनर्जी अस्पताल के सहयोग से दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए चलाया जागरूकता कार्यक्रम, दुर्घटना में घायलों की मदद करने के तरीको का दिया प्रशिक्षण !
एसजीआरआरयू की मेधावी छात्रा हंसिका सक्सेना ने बढ़ाया प्रदेश का मान, भारत मंडपम में अपने भाषण का मनवाया था लोहा,श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने 25000/- रुपये का चेक प्रदान कर किया सम्मानित !
बदलते मौसम में बढ़ रहे बुखार और एलर्ज़ी के मरीज़,जिला अस्पताल की ओंपीडी में करीब 50% तक बढ़ा मरीज़ो का आंकड़ा !