
उतराखंड सरकार राज्य मे स्वास्थ्य सुविधाओ को बढाने के लगातार प्रयास कर रही है राज्य मे रहने वाले वाले सभी नागरिको को बेहतर इलाज मिले इसके लिए एनएचएम ने चंदन डायग्नॉस्टिक के माध्यम से अधिकांश जांचो को निशुल्क करने के लिए अनुबंध किया गया है लेकिन अस्पतालो मे चंदन लैब के क्लैक्शन सैटर पर मौजूद स्टाफ मरीजो से आधार कार्ड की दोनो तरफ से फोटो कापी सहित अस्पताल के पर्चे की फोटो कापी लेने के लिए मरीज या परिजनो को फोटो कापी कराने के लिए अस्पताल से बाहर भेज देते है अगर मरीज के साथ कोई तिमारदार है तो ठीक वर्ना मरीज को खुद जाकर फोटो कापी करा कर लानी पडती जो मरीज के लिए काफी कष्टकारी तो साबित होती ही है इसके अलावा फोटोकॉपी के नाम पर मरीजो के पैसो की बर्बादी अलग से होती है वैसे तो अनुबंध के अनुसार चंदन लैब को किये गये सभी टेस्टो का ब्योरा सरकार को डिजिटल रूप मे देना होता है लेकिन अगर फिर भी आधार कार्ड और रजिस्ट्रेशन कार्ड की फोटो कापी आवश्यक है तो एक लेजर प्रिंटर लगा कर मरीजो का किमती समय और पेसा दोनो बचाया जा सकता है लेकिन बडा सवाल है कि मरीजो से जबरदस्ती फोटो कापी मंगाकर किसे फायदा पहुंचया जा रहा है मरीजो की माने तो अस्पतालो के आस पास कुछ लोग फोटो कापी मशीन लगाकर मनमाने दामो पर फोटोकॉपी कर मोटा पैसा तो कमा ही रहे है सरकार और स्वस्थ विभाग की सस्ते और अच्छे इलाज पर भी दाग लगाने का काम कर रहे है अब देखना ये है कि सरकार के नुमाइंदे इस खबर का संज्ञान लेकर चंदन लैब के संचालक से आधार कार्ड और रजिस्ट्रेशन कार्ड की फोटो कापी लेने के कारण का स्पष्टीकरण लेती है या इसी तरह से मरीजो के गाढे खून पसीने की कमाई का पैसा स्वाह कराती रहती है।

More Stories
अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए का कड़ा प्रहार, शहर की सुनियोजित विकास नीति पर कोई समझौता नहीं, अवैध निर्माण और भू-माफिया के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’, सख्त कार्रवाई जारी, शहर और आसपास के क्षेत्रों का विकास मास्टर प्लान और निर्धारित मानकों के अनुरूप ही होगा- बंशीधर तिवारी
एसएसपी देहरादून ने जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ की गोष्ठी, सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर आकस्मिक चैकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्धों के सत्यापन हेतु आवश्यक कार्यवाही के दिये निर्देश
सरस्वती शिशु मंदिर ताड़ीखेत में मुख्यमंत्री का विद्यार्थियों से संवाद, 2047 का भारत आज के बच्चों के संकल्प से बनेगा – मुख्यमंत्री