July 18, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

एसएसपी देहरादून के सख्त आदेशो का दिखा असर, अवैध पशु मांस का विक्रय तथा तस्करी करने वालो के विरुद्ध देहरादून पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही,अवैध रूप से पशुओं के कटान में लिप्त 07 अभियुक्तो को अलग- अलग थाना क्षेत्रों से किया गिरफ्तार,अभियुक्तों के विरुद्ध पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत 4 मुक़दमे किये दर्ज।

राजधानी मे अवैध रूप से पशु कटान, पशु मांस का विक्रय तथा तस्करी करने वालो के विरुद्ध दून पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है अवैध रूप से पशुओं के कटान में लिप्त 07 अभियुक्तो को अलग- अलग थाना क्षेत्रों से दून पुलिस ने गिरफ्तार किया है पकडे गये अभियुक्तों के विरुद्ध पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत 04 अभियोग किये पंजीकृत किये गये है गौरतलब है कि एसएसपी देहरादून द्वारा अवैध रूप से पशु कटान/ मांस का विक्रय करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये थे जिसके चलते ये कार्यवाई की गई है पकडे गये अभियुक्तों के कब्जे से 01 चापड़, 04 कुल्हाड़ी, 04 छुरी (पशु काटने के उपकरण), अवैध पशु मांस तथा मांस बेचकर कमाई गयी नगदी बरामद हुई है पुलास ने अभियुक्तो के विरुद्ध पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किये है इस मामले मे एसएसपी देहरादून अजय सिह का कहना है कि गौकशी, अवैध पशु कटान/बिक्री जैसे अपराधों को किसी भी दशा में नहीं किया जाएगा बर्दाश्त, ऐसे सभी अपराधी जाएंगे सलाखों के पीछे :- एसएसपी देहरादून

प्राप्त सूचना के आधार पर एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियो को अपने-अपने थाना क्षेत्र में अवैध रूप से पशुओं का कटान करने/ पशु मांस विक्रय करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके अनुपालन में दून पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रो में अवैध पशु कटान में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई।

*1- कोतवाली पटेलनगर*

*अवैध रूप से पशु कटान में लिप्त 03 अभियुक्तों को पटेलनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार*

दिनांक 25-02-2024 को कोतवाली पटेलनगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि शिमला बाईपास क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से पशुओ का कटान कर मांस विक्रय किया जा रहा है। उक्त सूचना पर पटेलनगर पुलिस द्वारा मेहुवाला क्षेत्र में नया नगर चौक के पास मदरसे की बांयी तरफ एक मीट की दुकान में अवैध रूप से पशुओं का कटान कर रहे 03 अभियुक्तों 1- फुरकान अली पुत्र शेर अली, 2- वसीम पुत्र मो0 युसूफ तथा 3- शाबान पुत्र रमजान को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 01 लोहे का चापड, 01 छुरी, 01 कुल्हाडी तथा 16 किलो भैंस का मांस बरामद हुआ। अभियुक्तों के विरूद्व थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0- 145/24, धारा 3/11(1) पशु क्रूरता निवारण अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

*नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त :-*

1- फुरकान अली पुत्र शेर अली, निवासी नयानगर, मेहूवाला माफी, उम्र 40 वर्ष
2- वसीम पुत्र मो0 युसूफ, निवासी गांव बढापुर, तहसील नगीना, जिला बिजनौर, उम्र 30 वर्ष, हाल निवासी कारगी शांति विहार, विजिलेंस ऑफिस के पास, देहरादून
3- शाबान पुत्र रमजान, निवासी गांव तेलीवाला, तहसील डोईवाल, जिला देहरादून, उम्र 29 वर्ष, हाल निवासी शांति विहार, निकट विजलेंस ऑफिस कारगी, थाना पटेलनगर, देहरादून।

*बरामदगीः-*

1-01 लोहे का चापड,
2- 01 छुरी,
3-01 कुल्हाडी
4-16 किलो भैंस का मांस

*पुलिस टीमः-*

1- उ0नि0 विजय प्रताप राही, चौकी प्रभारी ISBT
2- का0 746 विनोद बचकोटी
3- का0 1572 नीरज सामंत

*2- थाना सहसपुर*

*04 अभियुक्तो को अवैध रूप से पशु कटान करते हुए सहसपुर पुलिस ने धरदबोचा*

थाना सहसपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम रामपुर में पशुओं का अवैध कटान कर बिना लाइसेंस मांस विक्रय करने के संबंध में प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए दिनाँक 25/02/2024 को प्रभारी निरीक्षक थाना सहसपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा पशुओं का अवैध रूप से कटान कर रहे 04 अभियुक्तगणों को रामपुर गांव में अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से पशु काटने के इस्तेमाल किए जाने वाले 03 कुल्हाड़ी, 03 छुरी, 160 kg भैंस का मांस व 17,770/- रु (अवैध रूप से मीट बेचकर अर्जित धनराशि) बरामद किए गए, जिसके आधार पर अभियुक्त गण के *विरुद्ध पशु क्रूरता निवारण अधिनियम* के तहत 03 अलग- अलग अभियोग पंजीकृत किये गए है।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*

1- कोसीन पुत्र तासीन निवासी रामपुर कला थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 22 वर्ष
2- असलम पुत्र इकराम निवासी खुजनावर थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर उम्र 34 वर्ष
3- आरिफ पुत्र मतलूब निवासी रामपुर कला थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 26 वर्ष
4- साहिब पुत्र फारूख निवासी रामपुर कला थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष।

*बरामदगी*
1- 03 कुल्हाड़ी,
2- 03 छुरी,
3- 160 kg भैंस का मांस
4- 17,770/- रु (अवैध रूप से मीट बेचकर अर्जित धनराशि)

*पुलिस टीम*
1- Si ओमवीर सिंह
2- Si विनय मित्तल
3- का0 नरेश पंत
4- का0 यशपाल सिंह
5- का0 संदीप कुमार
6- का0 सुशील कुमार

You may have missed

Share