August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

खबर का हुआ असर , पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल की बिमार लिफ्ट का “आपरेशन ” हुआ सफल, खबर लिखने के 12 घंटे बाद ही लिफ्ट हुई दुरूस्त।

“राष्ट्रीय दिया समाचार” समय समय पर जनता से जुडे मुद्दो को प्रमुखता से प्रसारित करता रहता है और सभी खबरो को सम्बंधित अधिकारीगणो तक पहुचाने का माध्यम बनता है शायद इसी के चलते आपका अपना पसंदीदा “राष्ट्रीय दिया समाचार ” न्यूज पेपर और न्यूज पोर्टल अपनी अलग पहचान बना पाया है ताजा मामला राजधांनी के जिला अस्पताल पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल का है जहा पिछले कई दिनो से सीधे भूतल से चतुर्थ तल तक जाने वाली लिफ्ट खराब पडी हुई थी जिसके चलते सबसे ज्यादा जिन मरीजो का आपरेशन होना होता है और जिन डाक्टरो को आपरेशन थिएटर मे जाना होता है उनको परेशानी हो रही थी इसके अलावा चतुर्थ तल पर ही अस्पताल का आईसीयू भी है उन मरीजो को देखने जाना वाले डाक्टर भी मजबूरी मे दूसरी लिफ्ट से जाकर अपना कीमती समय बर्बाद करने को मजबूर हो रहे थे हमारी प्रसारित खबर का संज्ञान लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के पीआरओ प्रमोद पंवार ने मात्र 12 घंटो के भीतर ही लिफ्ट को ठीक करा कर “राष्ट्रीय दिया समाचार ” सूचित कर इस महत्वपूर्ण खबर को उनके संज्ञान मे लाने पर धन्यवाद प्रेषित किया ।

You may have missed

Share