August 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

बच्चो के लिए फल लेने गये चालक की ई रिक्शा हुई चोरी ,बहादराबाद पुलिस ने धर दबोचा ई रिक्शा चोर।

 

रिपोर्ट =राजीव शास्त्री बहादराबाद

पुलिस ने चोरी की दो ई रिक्शा के साथ दो शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है साथ ही पुलिस ने मौके पर मिली बाइक को सीज किया। पुलिस ने आरोपितों को जेल भेज दिया सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान ने थाना बहादराबाद परिसर में प्रेसवार्ता के दौरान ईरिक्शा चोरी का खुलासा करते हुये बताया कि थाना झबरेड़ा क्षेत्र के ग्राम बुड़पुर चौहान निवासी दिनेश पाल हाल निवासी ब्रह्मपुरी ने थाना बहादराबाद में तहरीर दी कि वह ईरिक्शा से पीठ बाजार बहादराबाद में अपनी ई रिक्शा बीएचईएल तिराहा के पास सड़क के किनारे खड़ी कर बच्चों के लिये फल लेने चला गया जब वह वापस आया तो उसकी ईरिक्शा गायब मिली। जिसपर पीड़ित ने थाना बहादराबाद में अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी केमरे चेक किये गये। घटनास्थल से चोरी किये वाहन को ले जाने वाले रास्तो पर केमरे देखे गये। पुलिस टीम ने सीसीटीवी केमरे के आधार पर बाइक पर सवार संदिग्ध दो व्यक्तियो को पकड़ा गया। पुलिस ने दोनों को थाना बहादराबाद लाकर पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम सन्दीप निवासी प्रेम नगर ऐमलनाला कांधला शामिल व प्रवीण कुमार निवासी स्वतन्त्रता नगर नरेला दिल्ली बताया । पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ कि उन्होंने बताया कि ओक्टागन ऑफिस के पीछे खण्डहर मकान के पास चोरी की दो ईरिक्शा छिपा रखी है। जोकि दस नवम्बर को ज्वालापुर क्षेत्र से और दूसरी बहादराबाद से चोरी की गई। पुलिस ने दोनों दोनों ई रिक्शा बरामद की। सीओ सदर ने बताया कि आरोपित प्रवीण कुमार दिल्ली में ई रिक्शा चलाता था उसकी ईरिक्शा सीज होने के कारण प्रवीण कुमार ने नरेला से एक ईरिक्शा वोरी कर उसकी बैटरी निकालकर बेच दी थी। उसी दौरान उसकी मुलाकात सन्दीप से हुई। दोनो ने मिलकर हरिद्वार में ईरिक्शा चोरी करने का प्लान बनाया। सीओ सदर ने बताया कि आरोपितों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।पुलिस ने मौके से मिली बाइक को सीज किया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया।

पुलिस टीम

थानाध्यक्ष नितेश शर्मा

उप निरीक्षक हेमन्त भारद्वाज

का0 सुभाष राणा

का0 मोहर सिंह

का0 मुकेश नेगी

का0 अमित भट्ट

का0 सुशील चौहान

You may have missed

Share