जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने आज पल्टन बाजार में स्मार्ट सिटी लि0 के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पूर्व में दिए गए निर्देशों के क्रम में की गई कार्यवाही की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पल्टन बाजार में व्यापारियों से वार्ता की तथा संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पल्टन बाजार में शेष कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि दीपावली से पूर्व सड़क को ठीक किया जा सके। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों से जनमानस को किसी प्रकार की असुविधा न हो साथ ही निर्देश दिए कि कार्य हेतु खोदी गई सड़कों को कार्य पूर्ण होते ही समतल करते हुए पूर्व अवस्था में लाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्याम सिंह राणा, सहायक महाप्रबंधक वाॅटर वकर्स, कृष्णा चमोला, यूपीसीएल, लोनिवि के अधिकारियों सहित संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के कार्मिक एवं व्यापारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
जुगाड़ वाहनों पर परिवहन विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही से मचा हड़कंप,
सीएम धामी का सख्त रुख, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ विजिलेंस को दी खुली छूट, 2021 में सिर्फ पांच गिरफ्तारी, 2024 में 38 तक पहुंची गिरफ्तारियों की संख्या
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड़ के मदरसों में स्कॉलरशिप वितरण में हुयी धांधली पर दिए जांच के आदेश, सरस्वती शिशु मंदिर के नाम से अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति लेने के बाद मचा हड़कंप