
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को जनपद के समस्त देशी/विदेशी मदिरा की दुकान एवं कैन्टीन आदि के सभी अनुज्ञापियों को अपने अनुज्ञापनों को पूर्णतया बन्द रखने के आदेश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों/थानाध्यक्षों को अपने-2 क्षेत्रों में आदेशों का अनुपालन करवाने सहित जिला आबकारी अधिकारी को जनपद में आदेश का प्रभावी अनुपालन कराने के साथ ही समस्त आबकारी निरीक्षकों को अपने-2 क्षेत्रान्तर्गत सभी आबकारी अनुज्ञापनों को 26 जनवरी को पूर्णतया बन्द (सील) रखने के निर्देश दिए।

More Stories
धामी सरकार की टिहरी जनपद को बड़ी सौगात, सुरसिंहधार नर्सिंग कॉलेज को पीजी की मान्यता, एमएससी नर्सिंग में 15 सीटों की स्वीकृति !
पौड़ी की लक्मण झुला पुलिस ने श्रद्धांलुओं के अनमोल जीवन को बचाने का किया भागीरथी प्रयास, गंगा घाटों के पास पत्थरों पर इमोशनल स्लोगन व जागरूकता संदेश लिखकर आमजन को किया सतर्क !
उधमसिंह नगर की रुद्रपुर पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार,पकडे गये आरोपी ने शादी की भीड़ के बीच हर्ष फायरिंग की घटना को दिया था अंजाम !