July 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

जिलाधिकारी ने ड्रग्स की सप्लाई करने वालों की पहचान कर कार्यवाही करने के दिए निर्देश  l

राजेंद्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार

कोटद्वार। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने एनकोर्ड के तहत गठित जिलास्तरीय समिति की बैठक में नशे पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस, राजस्व व आबकारी विभाग को आवश्यक निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने पिछली बैठक में दिये गये निर्देशों की अनुपालन आख्या की जानकारी ली। उन्होंने पुलिस विभाग को कहा कि लक्ष्मणझूला के अंतर्गत ड्रग्स की सप्लाई को लेकर छापेमारी करें। उन्होंने यह भी कहा कि जिन क्षेत्रों में अवैध रूप से भांग की खेती की जा रही है उन क्षेत्रों में पुलिस व उपजिलाधिकारी संयुक्त रूप से चेकिंग कर भांग की खेती को नष्ट करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोई पकड़ में आता है तो उसके विरुद्ध एनडीपीएस की सुसंगत धाराओं में कठोर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये कि नशे से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी वीडियो क्लिप के माध्यम से छात्रों को जागरूक करें। इसके अलावा उन्होंने पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण निरंतर रूप से करें और किसी मेडिकल द्वारा ड्रग्स की बिक्री की जा रही है तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें। बैठक में पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा आंकड़े प्रस्तुत करते हुए बताया गया कि वर्ष 2025 में फरवरी माह तक कोटपा के 55 चालान कर 6200 संयोजन शुल्क राजकोष में जमा करवाया गया। वहीं एनडीपीएस एक्ट के तहत वर्ष 2025 में 25 मार्च तक 15 अभियोग पंजीकृत कर 22 अभियुक्त गिरफ्तार करते हुए उनसे 676 ग्राम चरस व 93.65 ग्राम स्मैक, 158.597 किलोग्राम गांजा की बरामदी की गई। बैठक में वर्चुअल माध्यम से एसएसपी लोकेश्वर सिंह व एनआईसी कक्ष में सीओ तुषार बोरा, एसडीओ वन आयशा बिष्ट, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक रणजीत सिंह नेगी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रोहित सिंह, आबकारी उपनिरीक्षक संजय कुमार, डायट से हरि शंकर डिमरी व विमल ममगांई सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

You may have missed

Share