जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने मालन नदी स्थित पुल के पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माणदायी संस्था द्वारा धीमी गति से किए जा रहे कार्य को लेकर असंतोष व्यक्त किया।
जिलाधिकारी ने देर सायं मालन नदी में पहुंचकर निर्माणदायी कंपनी द्वारा रात्रि शिफ्ट में लगाये गए श्रमिकों व रात्रि में निर्माण कार्य के लिए आवश्यक विद्युत व्यवस्था जैसी ब्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में सभी पिलर नियमित रूप से खड़े होने चाहिए।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग दुगड्डा निर्भय सिंह को दैनिक रूप से लक्ष्य निर्धारित व प्रगति का आंकलन करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगले एक सप्ताह में कार्य प्रगति नहीं दिखने पर जूनियर इंजीनियर के वेतन आहरण पर रोक लगाई जाएगी। अगर इसके बाद भी अगर कार्य में प्रगति नहीं दिखाई देती है तो अवर अभियंता तथा अधिशासी अभियंता के वेतन पर भी रोक लगाई जाएगी।
इस मौके पर नगर आयुक्त कोटद्वार वैभव गुप्ता, उप जिलाधिकारी चतर सिंह चौहान व तहसीलदार साक्षी उपाध्याय आदि उपस्थित थे।

More Stories
मसूरी में टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक में हंगामा, पटरी कारोबारियों ने लगाए प्रशासन पर आरोप मॉल रोड को वेंडर जोन फ्री रखने पर प्रशासन सख्त,केवल सुपात्रों को ही मिलेगा पटरी लगाने का स्थान – राहुल आंनद sdm मसूरी !
स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने ली जिला चिकित्सालय की समीक्षा बैठक, बैठक मे स्वास्थ्य सेवाओं को चुस्त दुरुस्त रखने के दिये निर्देश !
मुख्यमंत्री धामी के दिशा-निर्देशों में आवास विभाग को मिले नए आयाम, आवास सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने ली प्राधिकरण की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश