देहरादून महानगर सीटी बस सेवा(महासंघ) ने आज अपर परिवहन आयुक्त से मुलाकात की और उनको सभी परिवहन व्यवसाय की समस्याओं से अवगत कराया गया साथ ही अवगत कराया कि जिन कंपनियों से मोटर वाहन स्वामी ने स्पीड गवर्नर लगाए थे वह अब कंपनियां नदारद हैं और उन सभी वाहनों पर पुरानी कंपनियों के स्पीड गवर्नर लगे हुए हैं और वह सही हालत में तो उसको यथावत रखा जाए और परिवहन व्यवसायियों के साथ न्याय किया जाये युनियन के लोगो की बात को सुनने के बाद अपर परिवहन आयुक्त द्वारा इस आशय मे शीघ्र ही आदेश करने की बात की कही जिसके बाद युनियन के लोगो ने अपर परिवहन आयुक्त का धन्यवाद किया गया, इस प्रतिनिधिमंडल मे बस युनियन के प्रधान विजय वर्धन डंडरियाल के साथ टाटा मैजिक यूनियन प्रधान गणेश बाबू,मनमोहन बिष्ट,अनुज गोयल इत्यदि शामिल रहे।
More Stories
हर शाखा में 5,000 नए खाते, 30 करोड़ डिपॉजिट अनिवार्य, 1 अक्टूबर से ऑनलाइन सदस्यता अभियान”- डॉ. धन सिंह रावत
शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह में बोले मंत्री गणेश जोशी, शिक्षक राष्ट्र के निर्माता, मंत्री जोशी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
देहरादून की धड़कन ऐतिहासिक धरोहर घंटाघर सौन्दर्यीकरण, जिला प्रशासन द्वारा देहरादून सिटी में स्थापित 13 आधुनिक लांग रेंज इमरजेंसी सायरन का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन, पुलिस थाना, चौकियों में एक साथ बजेंगे लांग रेंज इमरजेंसी सायरन, पैनिक की नहीं कोई बात