
विपिन अग्रवाल (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून
मा० न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारेंटो की शत प्रतिशत तामीली हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में जनपद पुलिस द्वारा मा० न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारंटों के निष्पादन हेतु अभियान चलाते हुए लगातार कार्यवाही की जा रही है।
*1- कोतवाली मसूरी*
*12 वर्षो से फरार वारण्टी अभियुक्त को पुलिस ने बागपत से किया गिरफ्तार*
*वाद संख्या 345/23, मु0अ0 सं0- 07/2013 धारा 147, 392 भादवी* में वर्ष 2013 से फरार चल रहे अभियुक्त मालू पुत्र विरेन्द्र सिंह की गिरफ्तारी हेतु मसूरी पुलिस द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा अभियुक्त के सम्भावित स्थानो पर दबिशे देते हुए वारण्टी अभियुक्त मालू को दिल्ली सहारनपुर रोड वंदना चौक जिला बागपत उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त मालू के विरूद्ध उत्तर प्रदेश में गैंगस्टर सहित अन्य संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत हैं।
*आपराधिक इतिहास:*
1- मु0अ0सं0-280/22 धारा- 420/467/468/384/120बी/3(1) एससी-एसटी एक्ट थाना दादरी जिला गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश।
2- मु0अ0सं0: 136/23 धारा – 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना दादरी, गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश।
3- मु0अ0सं0: 07/13 धारा: 147/392 भादवि, कोतवाली मसूरी, जनपद देहरादून।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
1- मालू पुत्र विरेंद्र सिंह निवासी फखरपुर मोहम्मद शाहपुर नियर केनरा बैंक, थाना खेकड़ा, जिला बागपत, उत्तर प्रदेश, उम्र 36 वर्ष।
*2- थाना सहसपुर*
*05 वारंटी अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
माननीय न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारंटों पर कार्यवाही करते हुए थाना सहसपुर पुलिस टीम द्वारा विभिन्न वादों में वांछित चल रहे 05 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता अभियुक्त/वारंटी*
1- साजिद उर्फ थोडी पुत्र नसीम अहमद, थाना सहसपुर, देहरादून (हिस्ट्रीशीटर),थाना सहसपुर
2- गुलफाम पुत्र लियाकत निवासी खुशहालपुर, थाना सहसपुर
3- आमिर खान पुत्र शौकत अली निवासी रेड़ापुर, छरबा, सहसपुर
4- जयपाल पुत्र जय सिंह निवासी रामपुर, थाना सहसपुर
5- संदीप धीमान पुत्र कैलाश धीमान निवासी सेलाकुई
*विगत एक माह के दौरान पुलिस द्वारा फरार वारंटियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए विभिन्न वादों में मा० न्यायालय में पेश न होकर फरार चल रहे 103 वारंटी अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है।*

More Stories
उत्तराखंड के लिए मिली एक ओर बुरी खबर, अरुणाचल प्रदेश में रुद्रप्रयाग के जवान रविंद्र सिंह के शहीद होने की आई खबर
एसएसपी दून के नेतृत्व में भूमि धोखाधड़ी में लिप्त अभियुक्तो पर दून पुलिस का कसता शिकंजा, भूमि धोखाधडी में लिप्त 1 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान ने रचा नया कीर्तिमान – मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में एक ही दिन में 7,876 नागरिकों तक पहुंची सरकार