August 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

खुद का हेडफोन ही बन गया काल, क्षत विक्षक्त हालत मे मिला शव

रेलवे लाइन पर चलतेव हुए हेडफोन से गाना सुनने के शौक ने एक युवक की जान ले ली घटना क पता जब चला जब पुलिस को सूचना मिली की अजबपुर रेलवे पटरी पर एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया है इस सूचना पर थाना नेहरू कॉलोनी से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची है तो एक व्यक्ति रेलवे पटरी पर कटी फटी हालत में था जिसका पता करने पर मालूमात हुआ कि उक्त व्यक्ति मजर पुत्र जफर अली उम्र 22 वर्ष निवासी मच्छी बाजार नजीबाबाद बिजनौर हाल पता भगत सिंह कॉलोनी थाना रायपुर देहरादून जोकि शैटरिंग का काम करता था अपने किसी परिचित के साथ इधर आया हुआ था तथा वह अपने मोबाइल में गाने सुन रहा था तथा कान में एयर फोन लगा हुआ था और पटरी पर चल रहा था इसी बीच ट्रेन आ गई तथा ट्रेन की चपेट में उक्त व्यक्ति आ गया 108 की मदद से व्यक्ति को कोरेनेशन अस्पताल पहुंचा गया जहां चिकित्सकों द्वारा मजर पुत्र जफर अली को मृतक घोषित कर दिया

You may have missed

Share