July 18, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

गौवंश संरक्षण टीम ने की त्वरित कार्यवाही ,विधर्मीयो के हाथो गाय को कटने से बचाया, जान बचा कर कराया गौशाला दाखिल,आरोपीयो की तलाश मे चल रही छापेमारी, बजरंगदल ने कहा”चिरजीव” “आशीष”

*गौवंश संरक्षण टीम की त्वरित कार्यवाही*

*गाय को कटने से बचाया, कराया गौशाला दाखिल*

*मौके से फरार अभियुक्तों की तलाश जारी*

*थाना झबरेड़ा*
दिनांक 17-01-2023 को गौकशी की सूचना पर उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र टीम द्वारा स्थानीय पुलिस की मदद से मौके से गौकशी उपकरण व एक जिंदा गाय बरामद की गई। अभियुक्त मौके से फरार हो गया जिनकी तलाश जारी है।

मौके से फरार दोनो अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 3/11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम एवं 3/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया।

*फरार अभियुक्त*
1:- अजीम निवासी ग्राम नगला कुबड़ा थाना झबरेड़ा
2:- तंजीम पुत्रगण स्वर्गीय महफूज निवासी उपरोक्त

*पुलिस टीम*
1:-उ0नि0 आशीष कुमार।
2:-उ0नि0 हाकम सिंह (थाना झबरेड़ा)
3:-हे0का0 356 सुनील सैनी।
4:-का0 28 प्रवीण सैनी।
5:-का0 1306 राजेन्द्र।
6:- का0 1133 मुकेश नोटियाल (थाना झबरेड़ा)
7:-का0 934 संदीप रावत (थाना झबरेड़ा)
8:-म0का0 1259 सोनम भारती (थाना झबरेड़ा)

You may have missed

Share