*गौवंश संरक्षण टीम की त्वरित कार्यवाही*
*गाय को कटने से बचाया, कराया गौशाला दाखिल*
*मौके से फरार अभियुक्तों की तलाश जारी*
*थाना झबरेड़ा*
दिनांक 17-01-2023 को गौकशी की सूचना पर उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र टीम द्वारा स्थानीय पुलिस की मदद से मौके से गौकशी उपकरण व एक जिंदा गाय बरामद की गई। अभियुक्त मौके से फरार हो गया जिनकी तलाश जारी है।
मौके से फरार दोनो अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 3/11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम एवं 3/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया।
*फरार अभियुक्त*
1:- अजीम निवासी ग्राम नगला कुबड़ा थाना झबरेड़ा
2:- तंजीम पुत्रगण स्वर्गीय महफूज निवासी उपरोक्त
*पुलिस टीम*
1:-उ0नि0 आशीष कुमार।
2:-उ0नि0 हाकम सिंह (थाना झबरेड़ा)
3:-हे0का0 356 सुनील सैनी।
4:-का0 28 प्रवीण सैनी।
5:-का0 1306 राजेन्द्र।
6:- का0 1133 मुकेश नोटियाल (थाना झबरेड़ा)
7:-का0 934 संदीप रावत (थाना झबरेड़ा)
8:-म0का0 1259 सोनम भारती (थाना झबरेड़ा)
More Stories
सीएम धामी का सख्त रुख, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ विजिलेंस को दी खुली छूट, 2021 में सिर्फ पांच गिरफ्तारी, 2024 में 38 तक पहुंची गिरफ्तारियों की संख्या
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड़ के मदरसों में स्कॉलरशिप वितरण में हुयी धांधली पर दिए जांच के आदेश, सरस्वती शिशु मंदिर के नाम से अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति लेने के बाद मचा हड़कंप
द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन ने लिया प्रशिक्षण कार्यों का जायजा,निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारी समयबद्ध रूप से करें दायित्वों का निर्वहन – जिलाधिकारी,अगस्त्यमुनि में 684 मतदान कार्मिकों को दिया गया निर्वाचन प्रशिक्षण, निर्वाचन प्रक्रिया हेतु सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ – पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रल्हाद कोंडे !