June 19, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मुज़फ्फरनगर की चरथावल पुलिस ने हिंदुस्तान के झंडे का अपमान करने वाले वासिक को किया गिरफ्तार, देश विरोधी मानसिकता के चलते इंस्टाग्राम पर उपलोड की थी वीडियो!

अक्षय ठाकुर (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुज़फ्फरनगर

सोशल मीडिया अकाउंट(इन्सटाग्राम) पर देश विरोधी तथा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान करते हुए स्टोरी/पोस्ट लगाने वाले अभियुक्त को थाना चरथावल पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।*अपर पुलिस महानिदेशक “मेरठ जोन मेरठ” एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक “सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर” के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद मुजफ्फनगर संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी सदर तथा थाना प्रभारी चरथावल के नेतृत्व में थाना चरथावल पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-*

अभियुक्त वासिक त्यागी द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट(इन्सटाग्राम) पर देश विरोधी तथा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान करते हुए स्टोरी/पोस्ट लगायी गयी थी। दिनांक 16.05.2025 को थाना चरथावल पुलिस द्वारा उक्त स्टोरी/पोस्ट का तत्काल संज्ञान लेते हुए अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0स0 140/25 धारा 152,192,197(1),353(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी थी। गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 07.06.2025 को अभियुक्त वासिक त्यागी को ग्राम पावटी मोड बस स्टैण्ड से गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित की गयी है। 

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-*

*1.* वासिक त्यागी पुत्र शफीक त्यागी निवासी ग्राम पावटी खुर्द थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।(उम्र लगभग 42 वर्ष)

 

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*

*1.* उ0नि0 श्री परवेन्द्र कुमार थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।

*2.* है0का0 687 सोनू सिरोही थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।

*3.* है0का0 186 अजीत कुमार थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।

 

You may have missed

Share