अक्षय ठाकुर (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुज़फ्फरनगर
सोशल मीडिया अकाउंट(इन्सटाग्राम) पर देश विरोधी तथा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान करते हुए स्टोरी/पोस्ट लगाने वाले अभियुक्त को थाना चरथावल पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।*अपर पुलिस महानिदेशक “मेरठ जोन मेरठ” एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक “सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर” के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद मुजफ्फनगर संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी सदर तथा थाना प्रभारी चरथावल के नेतृत्व में थाना चरथावल पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
अभियुक्त वासिक त्यागी द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट(इन्सटाग्राम) पर देश विरोधी तथा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान करते हुए स्टोरी/पोस्ट लगायी गयी थी। दिनांक 16.05.2025 को थाना चरथावल पुलिस द्वारा उक्त स्टोरी/पोस्ट का तत्काल संज्ञान लेते हुए अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0स0 140/25 धारा 152,192,197(1),353(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी थी। गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 07.06.2025 को अभियुक्त वासिक त्यागी को ग्राम पावटी मोड बस स्टैण्ड से गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित की गयी है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-*
*1.* वासिक त्यागी पुत्र शफीक त्यागी निवासी ग्राम पावटी खुर्द थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।(उम्र लगभग 42 वर्ष)
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* उ0नि0 श्री परवेन्द्र कुमार थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*2.* है0का0 687 सोनू सिरोही थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*3.* है0का0 186 अजीत कुमार थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
More Stories
मा0 राष्ट्रपति के राजधानी देहरादून भ्रमण कार्यक्रम के दौरान इन क्षेत्रों में धारा-163 लागू।
एमडीडीए उपाध्यक्ष ने प्राधिकरण के कार्यों की ली समीक्षा बैठक, हरेला पर्व पर 70 हजार वृक्षों का पौधारोपण किये जाने का रखा लक्ष्य, मानचित्र शमन हेतु प्रत्येक माह में 2 बार शमन कैम्प लगायें जाए–बंशीधर तिवारी
एसएसपी टिहरी के निर्देश पर घनसाली पुलिस/SDRF/फ़ायर सर्विस ने संयुक्त रूप से मॉनसून के दृष्टिगत आपदा राहत बचाव कार्य का किया अभ्यास,आपदा से निबटने के लिए राहत बचाव के उपकरणों का किया निरीक्षण!