January 21, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पौड़ी के पास पाबौं आल्टो कार गहरी खाई मे समाई,पुलिस की तत्परता से बची तीन लोगो की जान।

पौड़ी पुलिस को 112 से सूचना मिली की पाबौ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बरसुड़ी के पास वाहन संख्या UK 12C 7690 (अल्टो कार) अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गया है| उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी मय पुलिस टीम के राहत एवं बचाव उपकरणों के मौके पर पहुँचे तो देखा कि वाहन सड़क से 60 मीटर गहरी खाई में गिरा है। जिस पर पुलिस कार्मिकों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों का सकुशल रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से प्राथमिक उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पाबौ भेजा गया। उक्त घायलों का उपचार जारी है।

*नाम पता घायलः-*

1. सन्तोष खकरियाल (उम्र-38 वर्ष) पुत्र सत्य प्रसाद, निवासी ग्राम-ड्डमका, पाबौ थाना पौड़ी, जनपद पौड़ी गढ़वाल (रेफर जिला अस्पताल पौड़ी )
2. अनुराग (उम्र-14 वर्ष) पुत्र कैलाश निवासी उपरोक्त
3. अर्जुन (उम्र 24 वर्ष) पुत्र मधुसूदन निवासी उपरोक्त

*पुलिस टीमः-*
1. उपनिरीक्षक श्री दीपक पंवार
2. आरक्षी रविन्द्र
3. आरक्षी केसर सिंह

You may have missed

Share