January 21, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

18 लाख रूपयो की कैश वैन लूट के आरोपी की संदिग्ध परिस्थिती मे मौत, 2016 मे साथीयो संग मिलकर दिया था वैन लूट को अंजाम।

 

आज दिनांक 30/11/2024 को थाना पटेल नगर को सूचना मिली कि यमुनोत्री विहार फेस 2 चंद्रबनी में एक किराए के मकान पर एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हुई है। सूचना पर तत्काल मौके पर क्षेत्राधिकार सदर व प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण करने पर मकान में एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला, जिसकी पहचान मंजेश कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी गांजा माजरा खेड़ी जिला हरिद्वार के रूप में हुई। उक्त मकान के मालिक प्रदीप कुमार बौडीयाल है, जिसमें सचिन पुत्र नरेश कुमार निवासी भगवानपुर हरिद्वार विगत 02 माह से किराये पर रह रहा था। मृतक मंजेश की मृत्यु प्रथम दृष्टया संदिग्ध परिस्थितियों में होनी पाई गई है, मृतक के शव को पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्रवाई की जा रही है। घटना के संबंध में मृतक हुए परिजनों द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतक के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक उपरोक्त अपने साथियों के साथ बैंक की कैश वैन से 18 लाख की लूट की घटना में वर्ष 2016 में कोतवाली विकासनगर से जेल जा चुका है, जिसके विरुद्ध कोतवाली विकासनगर में मु0आ0सं0 126/16 धारा 394/120बी/411 भा0द0वी0 पंजीकृत है।

 

घटना के अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में एसओजी व थाना पटेलनगर की संयुक्त टीम गठित कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

You may have missed

Share