
सेवा सिह मठारू देहरादून
श्री गुरु नानक देव जी के 554 वें पावन प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार के तत्ववाधान में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन गुरुद्वारा पटेल नगर से किया गया l संगत द्वारा गुरबाणी गायन से द्रोण नगरी गूंज उठी एवं वातावरण भक्तिमय हो गया, संगत ने गुरु महाराज को मात्था टेक आशीर्वाद प्राप्त किया l
गुरुद्वारा पटेल नगर में अरदास के पश्चात श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को पंज प्यारों की अगुआई में सुन्दर फूलों से सजी पालकी साहिब में विराजमान कर नगर कीर्तन की आरम्भता हुई l नगर कीर्तन गु. पटेल नगर से सहारनपुर चौक, प्रिंस चौक, दर्शन लाल चौक, घंटाघर से पल्टन बाजार, धामावाला बाजार, लक्खी बाग़ पुलिस चौकी से गु. श्री गुरु सिंह सभा में रात्रि करीब 8.0 बजे सम्पन्न हुआ l
नगर कीर्तन के मुख्य आकर्षण पंज प्यारों की अगुआई में सुन्दर फूलों से सजी पालकी साहिब में बिराजमान गुरु महाराज जी की सवारी, गतका पार्टियों के हैरतअंगेज करतब, पंजाब पाइप बैंड शब्द गायन करते गुरद्वारों के शब्दी जत्थे, सड़क की साफ सफाई करते श्रद्धालु, पंज प्यारों की भेषभूषा में सजे स्कूली बच्चे, जगह जगह लगे जलपान के स्टाल, नगर कीर्तन का स्वागत पुष्प वर्षा द्वारा एवं प्रशाद वितरण की सेवा श्रद्धालुजन कर रहे थे l सड़क से डोने पत्तल कचरा आदि की सेवा सेवादार कर रहे थे, ट्रेफिक कण्ट्रोल हेतू सेवादार पुलिस का सहयोग कर रहे थे ताकि जनता को कोई परेशानी न हो l
महासचिव गुलज़ार सिंह ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी महाराज जी का प्रकाश पर्व 27 नवम्बर को गु. रेस कोर्स के खुले पंडाल में प्रात: 3.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक कथा – कीर्तन के रूप में मनाया जाएगा l
प्रधान गुरबक्श सिंह राजन ने बताया कि प्रकाश पर्व मनाने के लिये सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैँ दरबार श्री अमृतसर के प्रसिद्ध रागी जत्थे संगत को कीर्तन द्वारा निहाल करेंगे l
नगर कीर्तन की सुचारु व्यवस्था के लिये गु. श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान स. गुरबख्श सिंह राजन, महासचिव गुलज़ार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह चन्नी, अमरजीत सिंह छाबड़ा, मनजीत सिंह चान्ना, सतनाम सिंह, सेवा सिंह मठारु, देविंदर सिंह भसीन, गु. पटेल नगर के महासचिव जगजीत सिंह, जसविंदर सिंह मोठी, बलबीर सिंह साहनी, गुरविंदर पाल सिंह सेठी, देविंदर पाल सिंह मोंटी, राजिंदर सिंह राजा, बृजमोहन सिंह, गुरमीत सिंह हैप्पी, रविंदर पाल सिंह गोल्डी, गोल्डी दुग्गल,करतार सिंह, ईश्वर सिंह जी एस बिंद्रा आदि शामिल हैँ l


More Stories
एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल ने थाना छाम का किया औचक निरीक्षण, मौके पर मिली खामियों को तुरंत दूर करने के साथ साथ कई और महत्वपूर्ण दिये दिशा निर्देश !
देहरादून आईएसबीटी पर जिलाधिकारी के दौरे का दिखा असर,आईएसबीटी पर निकासी गेट खुलने के साथ है पार्किंग का निर्माण कार्य हुआ शुरू !
मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल 2025 का हुआ भव्य शुभारंभ,केबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रीबन काटकर उड़ाये गुब्बारे,कार्नीवल मे हेलीकाप्टर से बरसाये फूल !