
सोनू कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) नैनीताल
उत्तराखण्ड के नैनीताल में आज ब्रह्म मूरत में माँ नंदा। देवी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही 121वें नन्दा देवी महोत्सव की शुरुवात हो गई है। बीती 20 तारीख से शुरू हुआ ये महात्सव 27 को माँ की मूर्तियों के विसर्जन के साथ ही सम्पन्न हो जाएगा।
नैनीताल में आस्था का केंद्र प्रतिष्ठित माँ नंदा सुनंदा महोत्सव बीती 20 तारीख को एक टोली के कदली वृक्ष लेने के लिए रवाना होने के साथ शुरू हो गया। राम सेवा सभा द्वारा आयोजित इस महोत्सव के उद्घाटन के मौके पर आयुक्त दीपक रावत ने भक्तों को माँ की प्रतिमा निर्माण में इस्तेमाल होने वाले कदली वृक्ष को लाने के लिए विदा किया। भक्त 21 सितंबर को वृक्ष लेकर लौटे जिसके बाद उनका धूमधाम से स्वागत किया गया। शुक्रवार 22 तारीख को माँ की प्रतिमा का निर्माण हुआ और शनिवार 23 की तड़के सवेरे ब्रह्म मूर्त में माँ नयना देवी मंदिर परिसर में माँ नंदा सुनंदा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के बाद माँ विराजमान हो गई। आज से, देश दुनिया से दर्शनों के लिए आने वाले भक्तों के लिए माँ की प्रतिमा को खोल दिया गया है। पूर्णतः ईको फ्रेंडली तरीके से बनाए गई प्रतिमा को आगामी 27 की सवेरे तक दर्शनों के लिए रखा जाता है। इसके बाद लगभग 12 बजे माँ को नगर भ्रमण के बाद नैनीझील में विसर्जित करने के लिए लाखों लोग एकत्रित होते हैं।

More Stories
मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल 2025 का हुआ भव्य शुभारंभ,केबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रीबन काटकर उड़ाये गुब्बारे,कार्नीवल मे हेलीकाप्टर से बरसाये फूल !
आगामी नववर्ष तथा क्रिसमस त्यौहार हेतु दून पुलिस है तैयार, एसएसपी देहरादून के निर्देशन में आगामी क्रिसमस एंव नववर्ष के दृष्टिगत महत्पूर्ण स्थानों पर चैकिंग हेतु लगाया गया है पर्याप्त पुलिस बल
मुख्यमंत्री ने सांकरी में आयोजित विंटर फेस्टिवल का किया शुभारंभ शीतकालीन पर्यटन आत्मनिर्भर उत्तराखंड की मजबूत नींव- मुख्यमंत्री