
टिहरी की थाना कैम्पटी पुलिस ने आज 256 ग्राम अवैध चरस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना कैम्पटी पर नियुक्त *उ0नि0 मंगेश कुमार* द्वारा मय हमराहियान पुलिस बल के थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने क्षेत्र भ्रमण यातायात व्यवस्था/संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चैकिंग करते हुये *सिलांसू पुलिया के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर* अभियुक्त *सोमेश मोर्य पुत्र जयप्रकाश निवासी सन्तोषी मोहल्ला निकट सन्तोषी माता मन्दिर, मोहकमपुर थाना नेहरु कॉलोनी जनपद देहरादून उम्र 27 वर्ष* को स्कूटी *संख्या UK 07 FN 5450* में परिवहन करते हुए अभियुक्त के कब्जे से *256 ग्राम अवैध चरस* के साथ गिरफ्तार किया गया।
🔶 जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0- *69/2025 धारा 8/20/60 NDPS ACT* बनाम अभियुक्त सोमेश मोर्य उपरोक्त पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। विवरण निम्नवत् है।
*अभियुक्त का नाम पता-*
सोमेश मोर्य पुत्र जयप्रकाश निवासी सन्तोषी मोहल्ला निकट सन्तोषी माता मन्दिर, मोहकमपुर थाना नेहरु कॉलोनी जनपद देहरादून उम्र 27 वर्ष।
*बरामदा माल का विवरण व कीमत*
👉🏻 *256 ग्राम अवैध चरस , 25600/-रु0*
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1.उ0नि0 मंगेश कुमार
2.कानि0 186 ना0पु0 राजेन्द्र सिंह
3.कानि0 70 ना0पु0 मोहन सिंह

More Stories
डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, ग्रामीण निर्माण विभाग, उत्तराखण्ड के दो दिवसीय नवम् महाधिवेशन, बुनियादी ढांचे के निर्माण में इंजीनियरों का योगदान महत्वपूर्ण: महाराज
एसएससी द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, परीक्षा के दौरान बाथरूम जाने के बहाने अभियुक्त गया था परीक्षा कक्ष से बाहर, परीक्षा केन्द्र में नियुक्त सपोर्टिंग स्टाफ द्वारा अभियुक्त को उपलब्ध करायी थी उक्त ब्लूटूथ डिवाइस
मुख्यमंत्री धामी का आईएसबीटी देहरादून में औचक निरीक्षण, गंदगी देखकर खुद उठाई झाड़ू, सीएम धामी बोले-अगली बार आऊँगा तो व्यवस्थाएँ पूरी तरह दुरुस्त दिखनी चाहिए