September 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

श्रमजीवी पत्रकार युनियन की टिहरी ईकाई का हुआ गठन,बलबीर सिह को अध्यक्ष और प्रदीप डबराल को मिली महामंत्री की जिम्मेदारी।

नई टिहरी, संवाददाता। जनपद टिहरी गढ़वाल की श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की जिला इकाई का गठन शनिवार को सर्वसम्मति से प्रेस क्लब में किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर बलबीर नेगी। उपाध्यक्ष पद पर राजेश डियूंडी व विजय गुसांई। महामंत्री पद पर प्रदीप डबराल। सचिव पद पर शीशपाल रावत, प्रमोद चमोली, सीमा नैथानी व ज्योति डोभाल। कोषाध्यक्ष पद पर धीरेंद्र भंडारी व संप्रेक्षक पद पर विजय पाल राणा को चुना गया। कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में शैलेंद्र भट्ट, विजय खण्डूड़ी, डीपी उनियाल, अब्बल रमोला, केशव रावत, अंकित मित्तल, मनमोहन रावत शामिल किये गये। प्रदेश कार्यकारिणी में गोविंद पुंडीर व रघु जड़धारी को शामिल किया गया। इस मौके पर श्रमजीवी यूनियन के प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी, प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रम श्रीवास्तव चुनाव अधिकारी देवेंद्र दुमोगा, प्रेस क्लब अध्यक्ष शशिभूषण भट्ट, गंगा थपलियाल, अनुराग उनियाल आदि दर्जनो पत्रकार मौजूद रहे।

You may have missed

Share