दिनांक 16-06-2025 को ऑपरेशन लगाम के तहत कार्यवाही करते हुए *तपोवन पुुलिस थाना मुनी की रेती के द्वारा* चेकिंग के दौरान नियमो का पालन न करने वालो पर कार्यवाही करते हुए कार्यवाही के तहत लाल रंग की कार संख्या UP 13 BB8752 के *चालक सुरेन्द्र मोहन सिंह पुत्र रमेश चन्द्र निवासी राधानगर बुलन्दशहर यू0पी0* के द्वारा कार मे हूटर का प्रयोग करने तथा चालानी कार्यवाही के दौरान उसके मित्र विनोद कुमार पुत्र बहादुर सिंह निवासी 1478 टाईप 2 गुलाबी बाग दिल्ली के द्वारा चालान का विरोध करने व हो हल्ला करने पर वाहन के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई तथा विनोद कुमार उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी ।
2. इसी क्रम मे दो पहिया वाहन सं0 DL 8SCA5079 बुलेट चालक द्वारा *मोडिफाईड साईलेन्सर का प्रयोग कर पटाखे बजाकर शोर शराबा करने* पर चालक के पास कोई कागजात न होने पर मोटरसाईकिल *बुलेट को सीज किया गया*
3•कार संख्या UK08BA8009 के चालक के द्वारा अपनी कार मे *वी0आई0पी0 दिखाने के लिए लाल नीली बती की लाईट लगाकर* चलने पर कार्यवाही करते हए चालानी कार्यवाही की गयी इसके अतिरिक्त 14 अन्य वाहनो के विरुध नगद चालानी कार्यवाही की गयी । टिहरी पुलिस द्वारा ऑपरेशन लगाम के तहत कार्यवाही लगातार जारी है।
More Stories
ऑपरेशन कालनेमि के तहत 10 फर्जी ढोंगीयो को दून पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से किया गिरफ्तार, व्यक्तिगत समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिलाकर लोगों से पैसे व अन्य सामान की करी जा रही थी मांग
एसएसपी पौड़ी के निर्देश पर पौड़ी पुलिस हुड़दंगियों को सिखा रही मर्यादित आचरण का पाठ, धार्मिक स्थलों पर अमर्यादित आचरण करने वालों के खिलाफ लगातार हो रही सख्त कार्यवाही ।
एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल ने वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन पंचायत चुनाव की मतगणना में लगी पुलिस फोर्स को किया ब्रीफ,