वादी मुरारी सिंह निवासी बटवलधार थत्युड़ जनपद टिहरी गढ़वाल, द्वारा दिनांक 24.01.25 को थाना चंबा में आकर अपनी पत्नी किरण देवी अपने मायके सतेंगल आनंदचौक थाना चम्बा से दिनांक 21.01.25 को बिना बताए कहीं चली गई के संबंध में तहरीर दी गई थी, जिस पर थाना हाजा पर गुमशुदगी दर्ज की गई थी आयुष अग्रवाल, SSP जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा त्वरित गुमशुदा की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया* जिस पर चंबा पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा किरण देवी उपरोक्त को सुरागरसी पतारसी करने पर ISBT के पास देखा गया। जिसको चंबा पुलिस टीम द्वारा कल दिनांक 28.01.2025 आइएसबीटी देहरादून से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया । परिजनों ने टिहरी पुलिस का तहे दिल से आभार व्यक्त किया गया।
*पुलिस टीम*
1.उ.नि. रामनरेश शर्मा प्रभारी चौकी कुमालड़ा
2.अ.उ.नि धीरेन्द्र नेगी
3.म.हे.का. सुरमीत कौर थाना चंबा।

More Stories
भारत सरकार के प्रगति पोर्टल विषय पर पीआईबी देहरादून द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया संबोधित ,आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत के सपने को साकार करने में ‘प्रगति पोर्टल’ की अहम भूमिका : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी !
महाशिवरात्रि पर होंगी केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की घोषणा, शासन प्रशासन तैयारीयों को पूरा करने मे जुटा !
मुख्यमंत्री धामी ने छात्र कौशल संवर्धन हेतु लैब ऑन व्हील्स (इंफोसिस स्प्रिंगबोर्ड) का किया फ्लैग ऑफ