आज टिहरी लाईन में स्थित भैरव नाथ मंदिर में रामनवमी के शुभ अवसर पर पूजा अर्चना करने के उपरान्त भंडारे का आयोजन किया गया ।
🔷 जिसमें पुलिस लाइन/पुलिस कार्यालय के पुलिस परिवार जनों ने सहपारिवार भंडारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया गया।
🔶 यह भंडारा सभी भक्तजनों के लिए लगाया गया था जिसमें पुलिस परिवार के साथ अन्य भैरव नाथ के भक्त जनों भी लगाया गया था।
इस अवसर पर जे0 आर0 जोशी, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल, श्रीमती ओशिन जोशी, क्षेत्राधिकारी टिहरी, महेश लखेड़ा क्षेत्राधिकारी चंबा, आर0 आई0 प्रदीप कुमार, एवं पुलिस लाइन एवं पुलिस कार्यालय के समस्त कार्मिक मौजूद रहे।
More Stories
अब देवबन्द टोल प्लाजा पर भी फ़ास्ट टैग ना होने पर देनी पड़ेगी दोगुनी राशि,कल से टोल प्लाजा पर जाने से पहले अपनी गाडी पर लगवा लो फ़ास्ट टैग !
केदारनाथ धाम यात्रा करने वालो को लगा झटका,सड़क पर भारी मलबा आने से गौरीकुण्ड व सोनप्रयाग के बीच पैदल मार्ग कल रात से है बंद,मौसम के अनुकूल रहने पर मार्ग के सुचारु होने में लगेंगे 2से 3 दिन !,
जन संघर्ष मोर्चा ने सिंहपुरा- नावघाट पुल की कनेक्टिविटी का उठाया मामला, दलाली के चक्कर में पुल की एप्रोच रोड को ही भूलने का लगाया आरोप, मुद्दा उठने के बाद मुख्य सचिव ने फिर दिये कार्यवाही के निर्देश !