टिहरी कप्तान की सटीक रणनीति के चलते Stock Strategy Exchange Group में निवेश का झांसा देकर ₹5.5 लाख की ठगी करने वाले शातिर अभियुक्त को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार टिहरी के थाना कीर्तिनगर पर साइबर धोखाधड़ी के संबंध में वादी सौरभ कुमार पुत्र कुशला नन्द बड़ोनी, निवासी ग्राम बरसौली, थाना कीर्तिनगर द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी।जिसमे थाना कीर्तिनगर पर मु0अ0स0 32/2024 धारा 318(4) BNS का अभियोग पंजीकृत किया गया था। अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी सौरभ कुमार पुत्र श्री कुशला नन्द बड़ोनी, निवासी ग्राम बरसौली को स्टॉक मार्केट में निवेश कर दो से तीन गुना मुनाफा दिलाने का लालच देकर कुल ₹5,50,000/- की धनराशि धोखाधड़ी से विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर करवा ली गई थी।प्रकरण की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल द्वारा साइबर सेल प्रभारी को त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।विवेचना के दौरान साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा गहन तकनीकी विश्लेषण एवं बैंक खातों के विवरण के आधार पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि उक्त धनराशि में से ₹2,00,000/- वादी के खातों से अभियुक्त ताराचन्द यादव पुत्र रिछपाल यादव उम्र 39 वर्ष, निवासी म0न0 49 भोमिया नगर गुज्जर कॉलोनी थाना झोटवाडा, जयपुर (ऱाजस्थान) के नाम पंजीकृत यूको बैंक खाता सख्या- 22580210005989, में ट्रांसफर की गई थी, जो “KRISH ENTERPRISES कम्पनी” के नाम लोगो को धोखाधडी देने कि नियत से खाते को संचालित किया जा रहा था। प्राप्त तकनीकी एवं बैंकिंग साक्ष्यों के आधार पर साईबर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए शातिर साईबर अभियुक्त ताराचन्द उपरोक्त को दिनांक 04/09/2025 को थाना झोटवाडा, जयपुर (ऱाजस्थान) से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन व 02 अन्य मोबाईल फोन, विभिन्न बैको के 09 Credit Card, 30 Debit card, 13 SIM Card VI Company, 50 चैक बुक/पासबुक बरामद किये गये।जिनका उपयोग साईबर धोखाधडी के लिये किया जाता था । साईबर पोर्टल पर बरामद पास बुक के खातो की जानकारी की गयी तो जांच में यह तथ्य भी प्रकाश में आये कि उपरोक्त अभियुक्त के द्वारा—
1 KRISH ENTERPRISES – के खाते में थाना कीर्तिनगर में हुयी 5.5 लाख रुपये की धोखाधडी के अतिरिक्त तमिलनाडु में 59 लाख की साईबर ठगी की शिकायत दर्ज है। KRISH ENTERPRISES व अभियुक्त तथा उसके सहयोगियो के नाम से लगभग विभिन्न बैंको में 47 से ज्यादा खातें संचालित किये जा रहे है
2 इसके अतिरिक्त अभियुक्त से बरामद चैक बुको से सम्बन्धित बैंक खातों की साईबर पोर्टल पर जानकारी करने पर 12 अन्य राज्यो TELANGANA DELHI, GUJARAT KERALA ,KARNATAKA ,MAHARASHTRA ,UTTAR PRADESH ,TAMIL NADU ,HIMACHAL PRADESH ,PUNJAB ,WEST BENGAL में 21 शिकायतें दर्ज है जिन बैंक खाते में साईबर धोखाधडी के रुपये 01 करोड से अधिक धनराशि कि साईबर ठगी में संलिप्तता होना पाया गया है।, जिसकी विस्तृत जांच की जा रही है।
उपरोक्त अभियोग में पूर्व में भी शातिर अभियुक्त अर्पित जैन पुत्र विनोद जैन उम्र 32 वर्ष, निवासी 203, राज लक्ष्मी टावर, थाना द्वारिका पुरी, इंदौर (म.प्र.) से गिरफ्तार किया गया था अभियुक्त को विधिक प्रक्रिया के अंतर्गत माननीय न्यायालय कीर्ति नगर, , जनपद टिहरी गढ़वाल के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
जनपद पुलिस की अपील –
जनपद टिहरी गढ़वाल पुलिस आम जनता से यह अनुरोध करती है कि किसी भी प्रकार के निवेश या लाभ के प्रलोभन में आकर बिना पुष्टि के कोई लेन-देन न करें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल अपने निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर सेल को दे व 1930 पर कॉल करें।
नाम पता अभियुक्त
अभियुक्त ताराचन्द यादव पुत्र रिछपाल यादव उम्र 39 वर्ष, निवासी म0न0 49 भोमिया नगर गुज्जर कॉलोनी थाना झोटवाडा, जयपुर (ऱाजस्थान)
पुलिस टीम
SI अरुण त्यागी साइबर सेल
CT-अजय वीर
More Stories
जिलाधिकारी के निर्देश पर खोह नदी किनारे सुरक्षा दीवार एवं गाड़ीघाट पुल पर सुधार कार्य शुरू !
देहरादून की सहसपुर पुलिस ने दो नशे के तस्करो को किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्ज़े से भारी मात्रा में अवैध चरस की बरामद, हिमाचल के शिमला से सस्ते में खरीदकर महंगे दामों में बेचने का था इरादा, देहरादून पुलिस ने आरोपियों के मंसूबो पर फेर दिया पानी !
हरिद्वार की लक्सर पुलिस ने नशीली दवाओं के कारोबारी फरमान को किया गिरफ्तार, मेडिकल स्टोर की आड़ में कर रहा था नशे की गोलियों का व्यापार ,शहर छोड़ने की फिराक में लगा हुआ था आरोपी,