पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल, द्वारा जनपद में इनामी अपराधियों/ वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।*
🟣 जिसके अनुपालन में *अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल* के निर्देशन में तथा *क्षेत्राधिकारी* टिहरी के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्र में इनामी अपराधी और वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु *थानाध्यक्ष घनसाली के नेतृत्व में CIU व थाना पुलिस की संयुक्त टीम* का गठन किया गया ।
🟣 जिनके लगातार अथक प्रयास व तकनीकी सहायता सर्विलांस से दिनांक 19.03.25 को चोरी तथा गैंगस्टर के वांछित इनामी *राकेश को सोनीपत हरियाणा से गिरफ़्तार किया गया* इनामी अभियुक्त द्वारा बताया कि मैं गिरफ़्तारी से बचने के लिए यहाँ सोनीपत आ गया था *सोनीपत होटल में नौकरी* कर रहा था ।
अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मुझे पता था कि पुलिस बार-बार मुझे ढूंढने मेरे घर आ रही है इसलिए मैं यहाँ सोनीपत में छिपकर रह रहा था ।
🟣 जिसको घनसाली पुलिस टीम द्वारा दिनांक 19.03.2025 को सोनीपत हरियाणा से गिरफ्तार किया गया।
🟣 उपरोक्त अभियुक्त को गिरफ़्तार कर आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
➡️ *गिरफ्तार वारंटी*
राकेश सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम होल्टा थाना घनसाली टिहरी गढ़वाल*
➡️ *पुलिस टीम*
Asi भास्कर सिंह
कां लक्ष्मण प्रसाद
*CIU टीम*
1- ओमकांत भूषण प्रभारी CIU
2- SI राजेंद्र रावत
3-का0 रवींद्र नेगी
4-का0 नजाकत अली ।
More Stories
नाबालिग युवती से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सूचना विभाग में हुए 6 कार्मिक हुए पदोन्नत, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने दी सभी पदोन्नत कार्मिकों को बधाई
सीएम धामी ने राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर प्रदेशभर से आए चिकित्सकों को किया सम्मानित