August 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

टिहरी पुलिस ने पोस्को एक्ट के आरोपी मोहम्मद उमर और आमना खातून को बिजनौर से किया गिरफ्तार, करीब एक साल से पुलिस की आँखों मे झोंक रहे थे धूल l

 

*कोतवाली कीर्तिनगर* पर पंजीकृत मु0अ0 संख्या 25/2024 धारा 3(5),96,137(2) बीएनएस 7/8,,16/17 पॉक्सो अधिनियम बनाम सलमान आदि के वांछित अभियुक्त काफी लंबे समय से फरार चल रहे थे।

उक्त अभियोग दिनांक 29/10/2024 को वादिनी कुसुम( काल्पनिक ) ने अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण के बाबत कोतवाली कीर्तिनगर पर दर्ज कराई थी।

आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल* के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अभियोग में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के अंतर्गत अभियोग की विवेचक उ0नि0 सुषमा रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा *वांछित अभियुक्त मोहम्मद उमर पुत्र मंगलू उम्र वर्ष तथा आमना खातून पत्नी मोहम्मद उमर निवासीगण ग्राम मोअज्जमपुर तुलसी उर्फ मढ़ी थाना* नजीबाबाद जिला बिजनौर को आज दिनांक 19/02/2025 को नई टिहरी से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

 

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण*-

1,मोहम्मद उमर पुत्र मंगलू।

2, आमना खातून पत्नी मोहम्मद उमर निवासीगण ग्राम मोअज्जमपुर तुलसी उर्फ मढ़ी थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर।

 

*पुलिस टीम का विवरण*-

उप निरीक्षक सुषमा रावत कोतवाली कीर्तिनगर, टिहरी गढ़वाल ।

कॉ0 प्रकाश कोतवाली कीर्तिनगर,जनपद टिहरी गढ़वाल।

म0कॉ0 दीपा कोतवाली कीर्तिनगर,जनपद टिहरी गढ़वाल।

 

You may have missed

Share