March 16, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

टिहरी पुलिस ने जनवरी माह मे की अवैध शराब पर ताबड़तोड़ कार्यवाई, साल के पहले महीने मे 30 मामलो मे की 31 आरोपीयो की गिरफ्तारी।

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के वर्ष 2025 के अंत तक देवभूमि को नशा मुक्त करने के संकल्प को साकार करने के लिए टिहरी पुलिस दृढ़संकल्पित है। 

 आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को एवं SOG/ANTF को नशाखोरों की धरपकड़ के लिए निर्देशित किया गया है।

 

🔷इसी क्रम में जनपद टिहरी पुलिस ने जनवरी माह में ही शराब माफियाओं पर नकेल कसते हुए जनपद में शराब के 30 *अभियोग* दर्ज कर 31 *अभियुक्तों*_ को गिरफ्तार किया।

 

🔷टिहरी पुलिस ने 45 लीटर *कच्ची शराब* सहित 733 लीटर *अंग्रेजी व देशी शराब* को जब्त किया।

 

🔷शराब के परिवहन में प्रयुक्त 06 *कार* एवं 01 *स्कूटी* को भी कब्जे पुलिस लिया गया है।

साथ ही 291 लीटर *बियर* को भी जब्त की गई है।

 

🔷इसके अलावा टिहरी पुलिस ने ड्रंकन ड्राइव में 39 *वाहनों* को सीज किया है, और चालकों के DL निलंबन हेतु प्रेषित किए गए है।

टिहरी पुलिस की यह कारवाही आगे भी जारी रहेगी।

 

You may have missed

Share