August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

टिहरी मुनि के रेती पुलिस ने शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर खिलाई हवालत की हवा, पकड़ा गया आरोपी करता था बाइक मिस्त्री का काम,बिजनौर के किरतपुर का रहने वाला है बाइक चोर,अभियुक्त पर पहले से ही करीब दो दर्ज़ेन मुकदमे है दर्ज़ !

 

टिहरी की मुनिकी रेती पुलिस ने 24 धण्टे के अन्दर ही वाहन चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 21-08-2025 को थाना मुनिकीरेती पर वादी अरूण धीमान पुत्र देवेन्द्र धीमान निवासी- गली न0 22 शिवाजीनगर थाना ऋषिकेश देहरादून द्वारा खारास्रोत ठेके के पास से मोटर साइकिल न0 UK07Y7294 अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 68-2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत कराया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 राजेन्द्र सिंह रावत चौकी प्रभारी कैलाशगेट के सुपुर्द की गयी।

जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी, क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर के पर्यवेक्षण में उक्त धटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

गठित पुलिस टीम द्वारा धटनास्थल और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज का गहन अवलोकन किया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति प्रकाश में आया। उक्त संदिग्ध व्यक्ति के सम्बन्ध में गहन पतारसी सुरागरसी करते हुये *अभि0 मुकुल पुत्र नौबहार निवासी- ग्राम शाहपुर रतन थाना किरतपुर जिला बिजनौर उ0प्र0 हाल निवासी- गुर्जर प्लांट गुमानीवाला श्याामपुर ऋषिकेश उम्र 24 वर्ष* को थाना मुनिकीरेती क्षेत्र से चोरी की मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया। अभियोग में धारा 317(2) BNS की बढोतरी की गयी।अभि0 मुकुल उपरोक्त शातिर किस्म का अपराधी है। जिसके विरूद्व जनपद बिजनौर, मुरादाबाद में चोरी व अन्य धाराओं में कई अभियोग पंजीकृत है। अभि0 मुकुल उपरोक्त थाना ऋषिकेश क्षेत्र में मोटर साइकिल मिस्त्री का काम करता था। अभि0 मुकुल उपरोक्त को रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

*➡️नाम पता अभि0*

मुकुल पुत्र नौबहार निवासी- ग्राम शाहपुर रतन थाना किरतपुर जिला बिजनौर उ0प्र0 हाल निवासी-गुर्जर प्लांट गुमानीवाला श्याामपुर ऋषिकेश उम्र 24 वर्ष

*➡️बरामदगी*

मोटर साइकिल स्पलेण्डर न0 UK-07Y-7294

*आपराधिक इतिहास अभि0*

1-मु0अ0सं0 243/2022 धारा 379, 411 भादवि थाना किरतपुर बिजनौर

2-मु0अ0सं0 410/2023 धारा 379, 411 भादवि थाना नजीबाबाद बिजनौर

3-मु0अ0सं0 290/2022 धारा 379, 411 भादवि थाना नगीना बिजनौर

4-मु0अ0सं0 337/2023 धारा 379, 411 भादवि थाना नजीबाबाद बिजनौर

5-मु0अ0सं0 79/2023 धारा 323, 504, 506, 498ए भादवि व 3/4 दहेज अधि0 थाना नगीना देहात बिजनौर

6-मु0अ0सं0 327/22 धारा 25 शस्त्र अधिo थाना किरतपुर बिजनौर

7-मु0अ0सं0 295/2022 धारा 379, 411, 414, 420, 465 भादवि थाना किरतपुर बिजनौर

8-मु0अ0सं0 565/2022 धारा 379,411 भादवि थाना कोतवाली बिजनौर

9-मु0अ0सं0 419/2022 धारा 3/25 शस्त्र अधि0, 379, 411, 413, 414, 420, 467, 468, 471, 34 भादवि थाना नजीबाबाद बिजनौर

10-मु0अ0सं0 214/2023 धारा 379, 411 भादवि थाना किरतपुर बिजनौर

11-मु0अ0सं0 408/2022 धारा 3(1) गुण्डा अधि0 थाना किरतपुर बिजनौर

12-मु0अ0सं0 293/2022 धारा 379, 411 भादवि थाना किरतपुर बिजनौर

13-मु0अ0सं0 311/2022 धारा 379, 411, 414, 420, 465 भादवि थाना किरतपुर बिजनौर

14-मु0अ0सं0 392/2023 धारा 379, 411 भादवि थाना नजीबाबाद बिजनौर

15-मु0अ0सं0 235/2023 धारा 379, 411 भादवि थाना धामपुर बिजनौर

16/मु0अ0सं0 167/2023 धारा 379, 411 भादवि थाना मण्डावर बिजनौर

17- मु0अ0सं0 220/2022 धारा 379, 411 भादवि थाना किरतपुर बिजनौर

18- मु0अ0सं0 51/2022 धारा 147, 323, 325, 427, 452 भादवि थाना किरतपुर बिजनौर

19- मु0अ0सं0 97/2022 धारा 323, 341, 354, 506 भादवि

20- मु0अ0सं0 68/2025 धारा 303(2), 317 (2) बीएनएस थाना मुनिकीरेती टि0ग0

*➡️पुलिस टीमः-*

1-उ0नि0 राजेन्द्र सिंह रावत चौकी प्रभारी कैलाश गेट थाना मुनिकीरेती।

2-का0 57 राजीव कुमार चौकी कैलाश गेट थाना मुनिकीरेती।

3-का0 367 कौशल राठौर चौकी कैलाश गेट थाना मुनिकीरेती।

4-का0 108 अरविन्द कुमार चौकी कैलाश गेट थाना मुनिकीरेती।

*➡️सीआईयू*

1- अ0उ0नि0 सुुन्दरलाल

2-का0 नजाकत अली

You may have missed

Share