August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

टिहरी जल पुलिस ने ऐतिहातन मुनिकीरेती में गंगा घाटों को कराया खाली,जल स्तर बढ़ने के बाद गंगा घाट पर लाउड हेलरों की मदद से श्रद्धालुओं को गंगा से दूर रहने की दी सलाह !

जनपद टिहरी में हो रही लगातार तेज बारिश को देखते हुए *पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए आम जनता को सतर्क रहने एवं आगाह करने के लिए बताया गया है। इसी क्रम में थाना देवप्रयाग पुलिस के द्वारा संगम घाट को खाली करवा दिया गया है जबकि मुनि की रेती पुलिस द्वारा घाटों पर *लाउड इनहेलर के माध्यम से लोगों को जागरुक करते हुए सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है।SSP टिहरी आयुष अग्रवाल ने सभी थाना प्रभारियों को *रात्रि में एलर्ट मोड* पर रहने हेतु निर्देशित किया गया।

 

You may have missed

Share