जनपद टिहरी में हो रही लगातार तेज बारिश को देखते हुए *पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए आम जनता को सतर्क रहने एवं आगाह करने के लिए बताया गया है। इसी क्रम में थाना देवप्रयाग पुलिस के द्वारा संगम घाट को खाली करवा दिया गया है जबकि मुनि की रेती पुलिस द्वारा घाटों पर *लाउड इनहेलर के माध्यम से लोगों को जागरुक करते हुए सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है।SSP टिहरी आयुष अग्रवाल ने सभी थाना प्रभारियों को *रात्रि में एलर्ट मोड* पर रहने हेतु निर्देशित किया गया।
More Stories
जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !
एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, वरिष्ठ नागरिक के साथ लाखो रुपयों की साइबर धोखाधडी के प्रकरण का किया खुलासा,फर्जी ट्रस्ट/कम्पनी बनाकर साइबर अपराध करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में दस्तावेज़ व उपकरण हुये बरामद !
जिला प्रशासन ने आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, 34 सिलेंडर किये जब्त