August 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हादसा: मोबाइल में गेम खेलते-खेलते तीसरी मंजिल से गिरने से किशोर की मौत

संवाददाता

रूड़की, 03 अक्टूबर।

अपने घर की छत पर मोबाइल में गेम खेलने के दौरान एक 15 वर्षीय किशोर इतना मशगूल हो गया कि वह कब छत के किनारे पहुंच गया उसे पता ही नहीं चला। खेल में गुम किशोर तीसरी मंजिल की छत से नीचे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है वहीं हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। जब गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के नेहरू स्टेडियम के समीप निवास करने वाले ललित बजाज का 15 वर्षीय बेटा सुजल बजाज घर की तीसरी मंजिल पर चढ़कर मोबाइल में गेम खेल रहा था। तभी गेम खेलते खेलते हुए छत के किनारे पर आ गया और संतुलन बिगड़ने से अचानक नीचे सड़क पर आ गिरा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही शोर-शराबा सुनकर परिजन और पड़ोसी बाहर निकले तो हादसा देखकर उनके होश उड़ गए। कोतवाली प्रभारी गंग नहर अमरजीत सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

You may have missed

Share