संवाददाता
रूड़की, 03 अक्टूबर।
अपने घर की छत पर मोबाइल में गेम खेलने के दौरान एक 15 वर्षीय किशोर इतना मशगूल हो गया कि वह कब छत के किनारे पहुंच गया उसे पता ही नहीं चला। खेल में गुम किशोर तीसरी मंजिल की छत से नीचे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है वहीं हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। जब गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के नेहरू स्टेडियम के समीप निवास करने वाले ललित बजाज का 15 वर्षीय बेटा सुजल बजाज घर की तीसरी मंजिल पर चढ़कर मोबाइल में गेम खेल रहा था। तभी गेम खेलते खेलते हुए छत के किनारे पर आ गया और संतुलन बिगड़ने से अचानक नीचे सड़क पर आ गिरा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही शोर-शराबा सुनकर परिजन और पड़ोसी बाहर निकले तो हादसा देखकर उनके होश उड़ गए। कोतवाली प्रभारी गंग नहर अमरजीत सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
More Stories
नशा तस्करों के ठिकानो पर पुलिस की आकस्मिक चेकिंग, स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी, डॉग स्क्वायड तथा ANTF देहरादून की टीम द्वारा की गई चेकिंग की कार्यवाही
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मिले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में विजयी जनप्रतिनिधि,मंत्री ने दी जीत की बधाई
गौरीकुण्ड के पास बाधित हुए मार्ग पर आये मलबा-पत्थर के ऊपर से ही कच्चा मार्ग (पगडण्डी) तैयार कर केदारनाथ से वापस आये यात्रियों व घोड़ा-खच्चर संचालकों व घोड़ों को इस क्षेत्र से सुरक्षाबलों द्वारा करवाया गया पार