
देहरादून: दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय के नए टीबी एंड चेस्ट वार्ड का स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने लोकार्पण किया। अगले एक पखवाड़े में यहां एमडीआर (मल्टी ड्रगएच रजिस्टेंस) टीबी सेंटर भी शुरू कर दिया जाएगा।
देश को 2025 तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। जबकि उत्तराखंड सरकार का राज्य को एक साल पहले 2024 तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य है। इसी क्रम में सुविधाओं व संसाधनों में भी बढ़ोतरी की जा रही है। दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय पर मरीजों का सर्वाधिक दबाव है। अभी तक अस्पताल में आठ बेड का टीबी एंड चेस्ट वार्ड था। अब 25 बेड का नया वार्ड बन गया है। जिसके बाद बेड संख्या बढ़कर 33 हो गई है। यहां एमडीआर टीबी वार्ड के लिए भी जगह चिन्हित की हुई है। चिन्हित स्थान पर जल्द दस बेड का वार्ड बन जाएगा। इसके अलावा ब्रोंकोस्कोपी सुइट, स्लीप लैब आदि की भी सुविधाएं जुटाई जा रही हैैं।
इस दौरान महापौर सुनील उनियाल गामा, प्राचार्य डा आशुतोष सयाना,चिकित्सा अधीक्षक डा यूसुफ रिजवी,उप चिकित्सा अधीक्षक डा धनंजय डोभाल,टीबी एंड चेस्ट के विभागाध्यक्ष डा. अनुराग अग्रवाल,मुख्य जनसंपर्क अधिकारी महेंद्र भंडारी आदि मौजूद रहे।


More Stories
उत्तराखण्ड एसटीएफ के साईबर थाना कुमाऊँ परिक्षेत्र रूद्रपुर पुलिस टीम ने दो साईबर ठगो को किया गिरफ्तार,आरोपियों ने ‘कैम्पा कोला’ की डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलाने के नाम पर कुल 23.55 लाख रुपये की धोखाधड़ी की घटना को दिया था अंजाम !
भाजपा राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष व सांसद राज्यसभा नरेश बंसल के तत्वाधान मे खेल,शिक्षा एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित “सांसद खेल महोत्सव” जनपद/संसदीय क्षेत्र मे विभिन्न खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन !
टिहरी की नरेंद्रनगर पुलिस ने निभाया मानवता का धर्म,बिछड़े हुए बोलने में असमर्थ बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों के किया हवाले ।