दिनांक 22अक्टूबर 1873 को स्वामी राम तीर्थ जी जन्म हुआ था, आज 150वर्ष पूरे होने पर और दुर्गा अष्टमी के शुभ अवसर पर स्वामी राम तीर्थ आश्रम राजपुर रोड पर उनके जीवन और शिक्षाओं और उनके द्वारा दिए गए ज्ञान ,विज्ञान और धर्म के सही और सटीक स्वरूप पर प्रकाश डाला गया,जिसके द्वारा आज की नई पीढ़ी को सही रास्ता दिखाने और धर्म के प्रति भ्रम को दूर करने का प्रयास किया गया ,अनेक संस्कृति कार्यक्रम और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे जो की कई संस्थाओं, आसरा ट्रस्ट साई ट्रस्ट वा सामाजिक कार्यकर्ताओं की सहभागिता से समाज की मुख्य धारा मे आ सके, इस पुनीत अवसर पर उत्तराखंड के नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास बनियावाला,आराघर धर्मपुर, नाभा हाउस ऋषिकेश,झड़ीपानी,सितारगंज, काशीपुर,और जी0जी0आई0सी0 राजपुर रोड एवं आसरा ट्रस्ट की छात्राओं/ छात्र द्वारा प्रतिभाग किया गया सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं स्टाफ ,संस्थाएं ट्रस्ट आदि का धन्यवाद और आभार किया गया कार्यक्रम के अंत मे बच्चो के लिए भोजन का प्रबंध बहुत अच्छा रहा, वा ट्रॉफी,मेडल मोमेंटो वा स्वामी राम तीर्थ महाराज के जीवन पर अंतरात्मा भाग1 जो स्वामी राम तीर्थ प्रतिष्ठान लखनऊ द्वारा प्रकाशित हुई उसका विमोचन और वितरण हुआ कार्यक्रम मे कई गणमान्य उपस्थित रहे
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने धराली-हर्षिल में गतिमान राहत एवं बचाव कार्यों की स्मार्ट कंट्रोल रूम उत्तरकाशी में की समीक्षा
जनपद नैनीताल में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान जारी,बनभूलपुरा पुलिस ने 02 मामलों में 02 स्मैक तस्कर को 27.68 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार !
ऋषिकेश और हरिद्वार के औषधि विक्रेताओं पर एफडीए की छापेमारी,खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन को मिली गंभीर अनियमितताएं,हरिद्वार की पांच फर्मों के लाइसेंस होंगे निरस्त, दो फर्मां पर दवा बिक्री पर रोक !