August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण, 02 हत्याभियुक्त गिरफ्तार। निशादेही से आलाकत्ल बलकटी बरामद। पुरानी रंजिश व मुकदमेबाजी को लेकर मृतक के चचेरे भाई ने दिया था घटना को अंजाम।

 

जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी खतौली के कुशल नेतृत्व में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 18.06.2023 को ग्राम सोहजनी तगान में हुई हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 हत्याभियुक्तों को मसकन ग्राम सोहजनी तगान से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की निशादेही से आलाक्तल 01 बलकटी को बरामद किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* दिनाँक 13/14.06.2023 की रात्रि को थाना मंसूरपुर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सोहजनी तगान निवासी प्रदीप उर्फ संदीप त्यागी पुत्र गुरुदत्त की अज्ञात बदमाशों द्वारा गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी। घटना के सम्बन्ध में मृतक की पत्नी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना के सफल अनावरण तथा अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु 03 टीमों का गठन किया गया । दौराने जाँच/विवेचना उक्त घटना मे मृतक के चचेरा भाई निकुन्ज उर्फ मनोहर पुत्र देवदत्त नि0 ग्राम सोहजनी तगान थाना मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर व अभि0 निकुन्ज की माता श्रीमति इन्दु त्यागी पत्नी श्री देवदत्त निवासी उपरोक्त के नाम प्रकाश मे आये थे।

*पूछताछ का विवरणः-* दौराने पूछताछ अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि अभियुक्त निकुंज त्यागी उर्फ मनोहर के माता-पिता के साथ मृतक व उसके परिवार के सदस्यों द्वारा पूर्व मे घर में घुसकर मारपीट की गयी थी। अभियुक्त निकुन्ज तभी से अपने पिता व माता के साथ हुई उक्त घटनाओं मे मृतक संदीप उर्फ प्रदीप को ही मुख्य कारण मानता आ रहा था । उपरोक्त घटना का बदला लेने के लिए अभियुक्त निकुंज द्वारा दिनांक 13.06.2023 की रात्रि को नशे की हालत में मृतक संदीप उर्फ प्रदीप के घेर मे घुसकर की बलकटी से संदीप उर्फ प्रदीप उपरोक्त के गला एवं शरीर पर कई वार करके हत्या कर दी थी तथा अभियुक्त निकुंज की माता द्वारा सबूत छिपाने के उद्देश्य से आलाकत्ल बलकटी को तालाब में फेंक दिया गया था जिसे अभियुक्तगण की निशादेही से बरामद किया गया है।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पताः-*
*1.* निकुन्ज उर्फ मनोहर पुत्र देवदत्त नि0 ग्राम सोहजनी तगान थाना मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर।
*2.* इन्दु पत्नी देवदत्त नि0 ग्राम सोहजनी तगान थाना मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
*2.* व0उ0नि0 नवीन भाटी थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
*3.* उ0नि0 विजय शर्मा थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
*4.* उ0नि0 धर्मवीर कर्दम थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 82 दीपक कुमार थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 2207 प्रताप थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
*7.* का0 2175 कैलाश थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
*8.* का0 1764 विनय थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
*9.* म0का0 757 नीशू थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।

 

You may have missed

Share