August 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

ATM तोडने मे नाकामयाब ,पर जेल जाने मे हुआ कामयाब

आज के युवा नशा खोरी मे इस कदर अंधे हो चुके हैं कि गलत और सही मे फर्क ही करना भूल गये नशे की जरूरत पूरी करने के लिए कुछ भी करने मे गुरेज नही करते ऐसा ही किया एक युवा ने जो अपनी नशे की जरूरत को पुरा करने के लिए यू,को, बैक की ATM मशीन को ही तोडने का प्रयास कर बैठा प्राप्त जानकारी के अनुसार विनीत शर्मा शाखा प्रबंधक, यूको बैंक सहस्त्रधारा रोड, देहरादून* ने एक प्रार्थना पत्र बाबत उनके बैंक के एटीएम में तोड़फोड़ व चोरी का प्रयास के संबंध में राजपुर पुलिस को दिया , जिसमें उनके द्वारा अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके बैंक के एटीएम में तोड़फोड़ व चोरी का प्रयास किया गया, जिस पर तत्काल थाना राजपुर पर धारा 379/511/427 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

चोरी/नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश एवं खुलासे हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन क्षेत्राधिकारी डालनवाला के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष राजपुर द्वारा तत्काल उक्त घटना के खुलासे हेतु टीम गठित कर गठित टीम को थाना क्षेत्र में रवाना किया गया।
गठित टीम द्वारा घटनास्थल एवं उसके आसपास लगे कई सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर मुखबिर मामूर किए गए एवं दिनांक 08 सितंबर 22 को आईटी पार्क निकट यूको बैंक सहस्त्रधारा रोड के पास अभियुक्त जितेंद्र को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

*नाम पता अभियुक्त*

जितेंद्र उर्फ सोनू पुत्र स्वर्गीय राम प्रसाद निवासी राजेश्वर नगर फेज 2 थाना राजपुर देहरादून, उम्र 24 वर्ष

*बरामदगी*

बड़ा पेचकस प्लास्टिक हैंडल वाला

अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के संबंध में अन्य थानों से जानकारी की जा रही है।

*पुलिस टीम*

(1) HCP राजकुमार शर्मा
(2) का0 द्वारिका प्रसाद
(3) का0 प्रदीप असवाल

You may have missed

Share