June 19, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

उपनिरीक्षक यजेंद्र बाजवा को पदों उन्नति के बाद बनाया गया निरीक्षक,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ ने उप निरीक्षक यादविंदर बाजवा और आशीष गुसाईं को पहनाया तीसरा स्टार !

Oplus_16777216

विपिन अग्रवाल (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून

उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय देहरादून द्वारा शनिवार के दिन मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में अलग-अलग जनपदों में सेवाएं दे रहे नागरिक पुलिस के 58 उप निरीक्षकों के निरीक्षक पद पर प्रमोशन किए गए हैं। वहीं पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी निरीक्षकों के पद पर पदोन्नति आदेश पर आज एसटीएफ में नियुक्त उपनिरीक्षक यादविंदर बाजवा और उप निरीक्षक आशीष गुसाईं को निरीक्षक पद पर स्टार लगाकर तरक्की प्रदान की गई है। एसटीएफ कार्यालय में आयोजित पीपिंग सेरेमनी के कार्यक्रम में एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा निरीक्षक पद पर पदोन्नत यादविंदर बाजवा और आशीष गुसाईं को पुलिस उपाधीक्षक अंकुश मिश्र एवं अन्य ऑफिसर्स की मौजूदगी में स्टार पहनाए गए।

Oplus_16777216

You may have missed

Share