मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मिशन नशामुक्त देवभूमी अभियान के तहत-एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स, एसटीएफ ने बडा धमाका कर दिया है टीम ने -जनपद बरेली, उ० प्र० के एक अन्तर्राज्यीय तस्कर को करोड़ों की ड्रग सप्लाई के दौरान हरिद्वार से गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल कर ली है आपको बता दे कि उत्तराखंड राज्य में एसटीएफ द्वारा 01 करोड़ से उपर की स्मैक के साथ अन्तर्राज्यीय तस्कर को थाना मंगलोर जनपद हरिद्वार क्षेत्र से गिरफ्तार किया है एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री के उत्तराखंड के *ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान* के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश पर एसटीएफ की ए.एन.टी.एफ टीम (*एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स*) द्वारा थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार क्षेत्र से अभियुक्त *मोहम्मद बिन कासिम पुत्र जाफर खान निवासी ग्राम खेलम थाना अलीगंज जनपद बरेली उत्तरप्रदेश को 1 किलो 110 ग्राम स्मैक* के साथ *गिरफ़्तार किया गया मौके से एक अन्य *अभियुक्त सलमान पुत्र जहांगीर निवासी पीरपुरा थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार* अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, अभियुक्त कासिम उपरोक्त द्वारा पूछताछ पर बताया कि यह स्मैक बरेली उत्तरप्रदेश से लेकर आया था जिसको वह थाना मंगलौर में फरार अभियुक्त सलमान को देने आया था, इस पर एसटीएफ द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पैडलरो के नाम की जानकारी हुई है, जिन पर कार्यवाही की जायेगी।
*बरामदगी का विवरण*
–1 किलो 110 ग्राम अवैध स्मैक|
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम*—-
1. मोहम्मद बिन कासिम पुत्र जाफर खान निवासी खैलम थाना अलीगंज जनपद बरेली उत्तरप्रदेश|
*फरार अभियुक्त का नाम* —-
2. सलमान पुत्र जहांगीर निवासी पीरपुरा थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार
*अभियुक्त सलमान का आपराधिक इतिहास —*
1. मुo अo संo 15/23 धारा 8/21/27ए/29 एनडीपीएस एक्ट थाना मंगलौर
2. मुo अo संo 16/23 धारा 8/21/27ए/29 एनडीपीएस एक्ट थाना मंगलौर
3. मुo अo संo 37/23 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट थाना गंगनहर
4. मुo अo संo 38/23 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट थाना गंगनहर
नोट –वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी में शामिल टीम को ₹10,000 के नगद पुरस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है|
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल* ने आज पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।
*एसटीएफ से संपर्क हेतु : 0135 -2656202*, *9412029536*
*गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली ए.एन.टी.एफ टीम का नाम–
1- निरीक्षक नीरज चौधरी
2-उपoनिरीक्षक प्रकाश शाह
3-उपoनिरीक्षकविकास रावत
4-उपo निरीक्षक सत्येंद्र सिंह
5-अपर उप निरीक्षक चिरंजीत सिंह
6-हेड कानिo नरेंद्र पुरी
7-हेड कानिo सुधीर केसला
8-हेड कानिo मनमोहन
9-कानिo राकेश
10-कानिo रामचंद्र
11-कानिo दीपक नेगी
12-कानिo गंभीर
13-कानिo अमित
14-कानिo प्रदीप परिहार
More Stories
हरिद्वार की रानीपुर पुलिस ने तीन सालो से फरार चल रहे 5 हज़ारी जलसाज प्रवेश साबरी को किया गिरफ्तार, ज़मीन के फ़र्ज़ी कागज बना कर करीब 50 लाख रुपयों की धोखाधड़ी की घटना को दिया था अंजाम !
महिला सुरक्षा को लेकर प्रसारित भ्रामक रिपोर्ट की जाँच एसएसपी ने एसपी ऋषिकेश को सौंपी, निजी सर्वे कम्पनी के फाउंडर/ मैनेजिंग डायरेक्टर को पुलिस की ओर से जारी किया गया नोटिस
गढ़वाल आयुक्त ने स्वास्थ्य निदेशक कार्यालय का किया औचक निरीक्षण – निदेशक सहित तीन कर्मचारी पाए गए अनुपस्थित !