January 21, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

अंकिता भंण्डारी केस की अब STF करेगी जांच

पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक स्थित गंगा भोगपुर के वनंत्रा रिजॉर्ट में कार्य करने वाली अंकिता भंडारी (19) के गायब होने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। अंकिता गंगा भोगपुर स्थित रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट पद पर काम कर रही थी। वह 18 सितंबर को रिसॉर्ट से ही रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी। पुलिस ने बताया रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य और उसके दो साथियों ने मिलकर अंकिता को रिजॉर्ट से कुछ दूरी पर ले जाकर चीला शक्ति नहर में फेंक दिया था । इस घटना की जानकारी मिलते ही लोगो का गुस्सा भडक गया और सैकड़ो लोगो ने पुलकित आर्य के रिसोर्ट पर पहुच कर तोडफोड कर दी मामले की नजाकत को समझते हुए उत्तराखण्ड के मुख्यमत्री ने पुलकित के अवैध रिसोर्ट पर आधी रात को ही बुलडोजर फिरवा कर एक नई नजीर पेश की साथ ही अंकिता के शव की जल्द तालाशी के आदेश जारी कर दिये जिसके बाद अंकिता के शव को SDRFकी टीम ने बडी मशकत के बाद नहर से बरामद लिया गौरतलब है कि, ग्राम श्रीकोट, पट्टी नादलस्यूँ, पौड़ी गढ़वाल निवासी 19 वर्षीय अंकिता भण्डारी ने 28 अगस्त को ही गंगाभोगपुर स्थित रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट पद पर ज्वाइनिंग की थी। लेकिन युवती को ज्वाइन किए हुए एक महीने का वक्त भी नहीं बीता था कि, वो 18 सितंबर को रिसॉर्ट से ही रहस्यमय तरीके से लापता हो गई। जिसके बाद परिजनों ने राजस्व पुलिस में इस मामले की गुमशुदगी भी कराई थी।

पुलिस ने बताया कि, गुमशुदगी के सम्बन्ध में राजस्व पुलिस चौकी उदयपुर तल्ला में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल द्वारा उपरोक्त मुकदमा गुरुवार 22 सितम्बर को राजस्व पुलिस से थाना लक्ष्मणझूला पुलिस को स्थानान्तरित किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के अन्दर मुख्य अभियुक्त वनंतरा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित, मैनेजर अंकित सहित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर केस वर्कआउट कर दिया। बता दें कि, वनंत्रा रिजॉर्ट का मालिका पुलकित आर्य पूर्व राज्य मंत्री भाजपा विनोद आर्य का बेटा है।इस घटना की तह तक जाने के लिए मुख्यमत्री ने STF को जांच करने की जिम्मेदारी सौप दी ये जानकारी खुद पुष्कर सिंह धामी ने अपने ट्विटर हैडल से दी

 

You may have missed

Share