March 16, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

एसटीएफ ने डोईवाला चैन लूट के 15 हजारी आरोपी को दिल्ली से किया गिरफ्तार,अभियुक्त की एक साल की लुक्का छिपी भी नही आई काम,

चमनलाल (राष्ट्रीय दिया समाचार) डोईवाला

   *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा अपनी सटीक योजना के तहत ईनामी अपराधियों के खिलाफ चलायी जा रही मुहिम में आज एसटीएफ टीम द्वारा देहरादून के कोतवाली डोईवाला क्षेत्र में विगत वर्ष 2024 में घटित चैन स्नैचिंग की घटना में संलिप्त 15 हजार रूपये के ईनामी बदमाश राहुल को उस्माननगर, क्षेत्र दिल्ली में जाकर गिरप्तार किया गया है।*  

  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ द्वारा बताया गया *थाना कोतवाली डोईवाला क्षेत्र की शिवा कालोनी में दिनांकः 25.07.2024 की सांय लगभग 6ः15 बजे के करीब एक महिला अपनी 13 वर्षीय पोती को ट्यूशन से लेकर अपने घर शिवा कालोनी, डोईवाला की तरफ लेकर आ रही थी, जैसे ही वे लोग अपने घर के पास पहुँचे तो दो अज्ञात मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा उस महिला को धक्का देकर, गले से सोने की चेन छीनकर भाग गये।* इस पर थाना डोईवाला पर मुकदमा पंजीकृत किया गया, जिसमें देहरादून पुलिस द्वारा इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों को गिरप्तार कर लिया गया था, परन्तु *इस घटना में संलिप्त अभियुक्त राहुल तब से लगातार फरार चल रहा था, जिसकी गिरप्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा 15 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की गयी थी। इस फरार अभियुक्त के बारे में एसटीएफ की टीम को मिली सटीक मैनुवली सूचना के आधार पर इसको थाना उस्मान नगर क्षेत्र, दिल्ली से आज गिरप्तार करने में सफलता पायी है, जिसको थाना कोतवाली डोईवाला पर दाखिल किया गया है।*

 

*गिरप्तार अभियुक्त का नाम पता-*

राहुल सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी ग्राम टांडा भागमल, थाना कोतवाली लक्सर, हरिद्वार। 

 

*अपराधिक इतिहास:- थाना कनखल हरिद्वार पर अभियुक्त के विरूद्ध 03 लूट के मुकदमों वर्श 2022 में पंजीकृत पाये गये हैं।* 

 

*जांच एवं गिरप्तारी करने वाली एसटीएफ टीम-*

1. निरीक्षक नन्दकिशोर भट्ट

2. उपनिरीक्षक विपिन बहुगुणा।

3. अपर उ०नि० देवेन्द्र भारती

4. हे०कां० देवेन्द्र मंमगाई

5. हे०कां० प्रमोद कुमार

6. हे०का० रवि पंत

7. कां० दीपक चन्दोला

8. कां0 शैलेश भट्ट

*थाना डोईवाला से उक्त टीम में शामिल – उप निरीक्षक जयवीर सिंह ।*

You may have missed

Share