देहरादून: कोरोना वायरस महामारी के चलते गुरुवार को केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया। जिसके तहत केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाने पर रोक लगा दी। इसके अलगे दिन ही केंद्र की तर्ज पर अब उत्तराखंड सरकार ने भी फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: अब यहां पड़े मिले सड़क पर नोट, लोगों ने पुलिस को दी सूचना
उत्तराखंड सरकार ने कर्मचारियों को एक जनवरी 2020 से देय महंगाई भत्ते और पेंशनभोगियों की महंगाई राहत की अतिरिक्त किस्त का भुगतान न करने का फैसला लिया है। जिसका असर करीब सवा तीन लाख से अधिक कर्मचारियों पर पड़ेगा।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में नौ महीने के बच्चे ने कोरोना को हराया, सबसे कम दिन में हुआ ठीक
इस सम्बन्ध में वित्त विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। माना जा रहा है कि, इससे सरकार को करीब चार सौ करोड़ रुपये की बचत होगी।
More Stories
एसएसपी मुज़फ्फरनगर के आदेश पर एसपी सिटी के नेतृत्व में कांवड मार्ग पर चलाया सघन चेकिंग अभियान,बिना साइलेन्सर चलायी जा रही मोटरसाईकिलों में पुनः लगवाए साइलेन्सर और लाठी डन्डो को किया जब्त !
धर्मान्तरण के प्रयास में 5 आरोपियों के खिलाफ उत्तराखण्ड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मुकदमा किया दर्ज़, यू0पी0 एटीएस ने एसएसपी देहरादून से सम्पर्क कर आगरा में पंजीकृत धर्मान्तरण से सम्बन्धित मुक़दमे की जानकारी की थी साझा !
मरीजो की जान के साथ खिलवाड़ करने वाले दो आरोपियों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, ब्रांडेड कम्पनियों की नकली दवाईयां बनाकर बेचने वाले फैक्ट्री मालिक को भेजा जेल ,नकली दवाईयां बनाकर बेचने वाले गिरोह के अब तक सरगना सहित 4 आरोपियों को एसटीएफ ने ठूस दिया जेल के अंदर !