देहरादून
ठंड के मौसम के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को रात्रि में प्रभावी चेकिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ- साथ सभी पिकेट/ बैरियर पॉइंट्स पर डयूटी में नियुक्त पुलिस कर्मियों के लिए ठंड से बचाव हेतु अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के निर्देश देते हुए स्वयं भी जिलाधिकारी देहरादून से सभी पिकेट/ बैरियर प्वाइंटों पर नगर निगम के माध्यम से अलाव की व्यवस्था करवाने का अनुरोध किया गया था, जिस पर जिलाधिकारी देहरादून द्वारा नगर निगम के माध्यम से नगर क्षेत्र के पिकेट/बैरियर चेकिंग पॉइंट्स पर अलाव की व्यवस्था की गयी है, इसके अतिरिक्त नगर क्षेत्र के कुछ ड्यूटी पॉइंट्स तथा देहात क्षेत्र के सभी पिकेट/बैरियर पॉइंट्स पर एसएसपी देहरादून द्वारा स्वयं भी अपने स्तर से पुलिसकर्मियों की सुविधा हेतु अलाव की व्यवस्था करवाई गई है, जहां रात्रि के समय डयूटी में नियुक्त कर्मियों को ठंड से बचाव हेतु अलाव जलाए जा रहे है।

More Stories
उधमसिंह नगर के व्यापारी ने अपनी कनपटी पर गोली मारकर की आत्महत्या, मौके पर सुसाइड नोट लाइसेंसी रिवाल्वर और बाइक हुई बरामद, पुलिस ने शव को कब्ज़े मे लेकर आत्महत्या के कारणों की जाँच की शुरू !
मसूरी में टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक में हंगामा, पटरी कारोबारियों ने लगाए प्रशासन पर आरोप मॉल रोड को वेंडर जोन फ्री रखने पर प्रशासन सख्त,केवल सुपात्रों को ही मिलेगा पटरी लगाने का स्थान – राहुल आंनद sdm मसूरी !
स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने ली जिला चिकित्सालय की समीक्षा बैठक, बैठक मे स्वास्थ्य सेवाओं को चुस्त दुरुस्त रखने के दिये निर्देश !