December 25, 2024

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पुलिस कर्मियों के हितार्थ एसएसपी के प्रयासों का दिखा असर, बढ़ती ठंड के दृष्टिगत जनपद के नगर/देहात क्षेत्र में सभी रात्रि पिकेट/ बैरियर चेंकिग पॉइंट्स पर नियुक्त पुलिस कर्मियों के लिए की गई अलाव की व्यवस्था

देहरादून

ठंड के मौसम के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को रात्रि में प्रभावी चेकिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ- साथ सभी पिकेट/ बैरियर पॉइंट्स पर डयूटी में नियुक्त पुलिस कर्मियों के लिए ठंड से बचाव हेतु अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के निर्देश देते हुए स्वयं भी जिलाधिकारी देहरादून से सभी पिकेट/ बैरियर प्वाइंटों पर नगर निगम के माध्यम से अलाव की व्यवस्था करवाने का अनुरोध किया गया था, जिस पर जिलाधिकारी देहरादून द्वारा नगर निगम के माध्यम से नगर क्षेत्र के पिकेट/बैरियर चेकिंग पॉइंट्स पर अलाव की व्यवस्था की गयी है, इसके अतिरिक्त नगर क्षेत्र के कुछ ड्यूटी पॉइंट्स तथा देहात क्षेत्र के सभी पिकेट/बैरियर पॉइंट्स पर एसएसपी देहरादून द्वारा स्वयं भी अपने स्तर से पुलिसकर्मियों की सुविधा हेतु अलाव की व्यवस्था करवाई गई है, जहां रात्रि के समय डयूटी में नियुक्त कर्मियों को ठंड से बचाव हेतु अलाव जलाए जा रहे है।

Share