August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

एसएसपी टिहरी ने सभी थानो की ली क्राइम मीटिंग, लापरवाह थानो को लगी लताड़, उत्तम कार्य करने वालों की कि हौसला अफजई, सरहानीय काम करने वालो को किया सम्मानित !

 

🔶 आज आयुष अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा पुलिस लाईन चम्बा में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन कर कार्मिकों की समस्याओं को सुना गया तथा उनका त्वरित निदान करने के आदेश पारित किए गए ।*

🔷 *तत्पश्चात जनपद में घटित अपराधों की समीक्षा करते हुए निम्नलिखित दिशा निर्देश जारी किए गए-*

 

🔷 *त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, चारधाम यात्रा-2025 एंव कांवड़ मेला-2025 को सकुशल संम्पन्न कराने को लेकर SSP महोदय द्वारा सभी पुलिस कर्मियों को बधाई देकर सभी का उत्साह वर्धन किया गया*।

➡️ वर्षा ऋतु को देखते हुए सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में आपदा ग्रस्त/भूस्खलन क्षेत्रों में आपात स्थिति में तैयारी हालत में रहने हेतु निर्देशित किया गया ।

➡️ मादक पदार्थों की अवैध विक्री करने वालों के विरुद्द NDPS Act, के अंतर्गत कार्यवाहियां बढ़ाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया ।

🔷 ड्रंकन ड्राईब, मोटर वाहन अधिनियम, एवं नशे के विरुद्द निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु SSP महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशत किया गया ।

➡️ साईबर सम्बन्धी अपराधों की समीक्षा करते हुए साईबर सम्बन्धी अपराधों के निस्तारण में तेजी लाने हेतु प्रभारी साईबर सैल को आदेशित किया गया ।

➡️ पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अंतर्गत अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया ।

➡️ जिन अभियुक्तों को जेल भेजा जाता है उनके फिंगर प्रिंट एंव रेटिना लेने हेतु सम्बन्धित को आदेशित किया गया ताकि पुलिस के पास अभियुक्तों के डेटाबेस रहे ।

➡️ C.M हैल्प लाईन पोर्टल, सीनियर सिटिजन पोर्टल अपनी सरकार पोर्टल, आदि पोर्टलों में दर्ज शिकायतों की समीक्षा करते हुए SSP महोदय द्वारा सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि समय से शिकायतों का निस्तारण कर लिया जाए ।

➡️ लंबित विवेचनाओं, जांचों, शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण एवं माननीय न्यायालय से निर्गत आदेशिकाओं के तामील किये जाने हेतु भी समुचित दिशा निर्देश निर्गत किये गये ।

मासिक अपराध गोष्ठी में जे0आर0 जोशी, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल, CO नरेन्द्र नगर, सुरेन्द्र सिंह भन्डारी, प्रतिसार निरीक्षक पु0ला0 चंवा, आदि सहित जनपद मुख्यालय के सभी थाना प्रभारी/समस्थ शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

 

You may have missed

Share